-
आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित की जाने वाले परीक्षाओं का पहला चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा आयोजति करवाकर इसके नतीजे भी जारी कर दिए हैं। अब इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में बैठना होगा जो कि अगले हफ्ते में आयोजित होनी है। परीक्षा में कम वक्त बचे होने की वजह से उम्मीदवारों को एक पैटर्न से परीक्षा की तैयारी करनी होगी, जिससे कि सफलता मिलने में मदद मिलेगी।
-
आईबीपीएस 18 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है और इस परीक्षा मे करीब 3 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने से परीक्षा में प्रतियोगिता भी बहुत कठिन होगी। इसलिए आइए जानते हैं और परीक्षा का पैटर्न और कैसे करनी होगी परीक्षा की तैयारी।
-
परीक्षा में कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे, जो कि पांच सेक्शन क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी, रिजनिंग, कम्प्यूटर नॉलेज और जनरल अवेयरनेस के सवाल होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें सभी सवाल करने होंगे।
-
वहीं परीक्षा के वक्त उन ही सवाल पर समय खर्च करें, जिसे लाकर आप आश्वस्त हो कि यह वो कर सकते हैं। साथ ही किसी एक सेक्शन या सवाल को लेकर अपना वक्त जाया ना करें और सवाल ना आने पर अगले सवाल की ओर बढ़ें। साथ ही गलत जवाब देने से बचें और जवाब नहीं आने पर छोड़ दें।
-
रिजनिंग में ब्लड रिलेशन, पजल्स, अरेजमेंट, डायरेक्शन आदि पर ध्यान दें और इस सेक्शन में करीब 40 सवाल पूछे जाएंगे, जिनकी पहले से तैयारी करके रखें, ताकि कम समय में ज्यादा नंबर बटोर सके। रिजनिंग में जिस तरह के सवाल आप आसानी से कर लेते हैं उन्हें पहले करने की कोशिश करें।
-
इस सेक्शन में 40 सवाल ही पूछे जाते हैं, लेकिन यह अन्य सेक्शन के मुकाबे कठिन होता है। इसलिए इस सेक्शन को जल्दी निपटाने की कोशिश करें क्योंकि इसमें खई विद्यार्थियों को ज्यादा समय लग जाता है और इससे दूसरे सेक्शन पर असर पड़ता है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरुरी है कि हर रोज पूरा अखबार पढ़ें। ऐसा करने से आपकी जनरल अवेयरनेस धीरे-धीरे ठीक होती जाएगी। बताया जाता है कि इस परीक्षा के करीब 40 फीसदी सवाल सीधे अखबार से पूछे जाते हैं।
