-
IBPS RRB 2016: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने बैंकिंग सेक्टर में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में 16560 खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इस भर्ती में अधिकारी (स्केल-I,II,III) और कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए कैसे अप्लाई कैसे किया जा सकता है….
-
IBPS RRB 2016: कैसे करें अप्लाई- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर लॉग-ऑन करें उसके बाद ‘IBPS CWE RRBs V 2016 recruitment’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद भर्ती के पदों के अनुसार लिंक दिखाई देंगे जिसमें सभी पदों के बारे में लिखा होगा।
-
IBPS RRB 2016: उसके बाद आपको जिस पद के लिए अप्लाई करना है उस पद को सलेक्ट करें और आवेदन भरें। अगर आप नए यूजर हैं तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और अगर आप पहल भी अप्लाई कर चुके हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई जरुरत नहीं है। उसके बाद फीस जमा करने से लेकर और सभी मांगी गई जानकारी भर दें।
-
IBPS RRB 2016: रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी आपको कोई संदेह है तो आप वापस आवेदन में बदलाव कर सकते हैं और वापस प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने के लिए एससी-एसटी-पीडबल्यूडी वर्ग के लोगों को 100 रुपये देने होंगे जबकि अन्य उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करने होंगे। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।
-
IBPS RRB 2016: आवेदन करते वक्त स्केन की हुई फोटो और हस्ताक्षर होना जरुरी है। फोटो की साइज 4.5cm x 3.5cm होनी चाहिए और साइन केपिटल अक्षरों में नहीं होने चाहिए क्योंकि उन्हें वैध नहीं माना जाएगा। उसके बाद आपको एसएमएस और आपकी ईमेल पर जानकारी मिल जाएगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो समझिए आपके आवेदन में कोई दिक्कत है।
-
IBPS RRB 2016: आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2016 है और आवेदन की फीस देने की तारीख भी 14 सितंबर 2016 से 30 सितंबर 2016 के बीच है। भर्ती में हर पद के लिए अलग अलग आयु सीमा रखी गई है। जिसमें कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए 18 से 28 साल, अधिकारी स्केल-I के लिए 18 से 30 साल, अधिकारी स्केल-II के लिए 21 से 32 साल और अधिकारी स्केल-III के लिए 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि एस-एसटी वर्ग के लिए 5 साल, ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल और दिव्यांग लोगों के लिए 10 साल की छूट है।