-

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान पीओ परीक्षा होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। सभी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं और इस वक्त उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए सही तरीके से परीक्षा की तैयारी करनी होगी, साथ ही इस वक्त और परीक्षा के दौरान कई कई चीजें भी होंगी जिन्हें इग्नोर करना होगा। आज हम आपको उन बातों के बारे में बता रहे हैं जो कि आपको परीक्षा के वक्त ध्यान में रखनी होगी।
-
आईबीपीएस ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं जो कि आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आईबीपीएस 16 अक्टूबर को इस परीक्षा का आयोजन करने वाला है। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है।
-
परीक्षा से पहले अच्छे से परीक्षा पैटर्न के बारे में पढ़ लें और उसी के अनुसार तैयारी करें। साथ ही पहले ये पता लगा लें कि आपको किसी सेक्शन में ज्यादा दिक्कत आ रही है और आप किसी सेक्शन में मजबूत हो। उसके बाद अपने हल्के कमजोर सेक्शन पर मेहनत करें और जिस सेक्शन में बिल्कुल नहीं आता, उस पर समय खराब ना करें।
-
परीक्षा केंद्र में जाने से पहले आपके पास कई चीजें होना जरुरी है जिसमें आपका फोटो आईडी कार्ड, एडमिट कार्ड और रिसेंट पासपोर्ट फोटो शामिल है। साथ ही पेपर मिलने के बाद उसके सभी सवाल पढ़ने के बजाय उन्हें एक के बाद एक हल करना शुरू कर दें और जो सवाल आता हो, उसे करें, नहीं तो उसे छोड़ दें। किसी भी सवाल में ज्यादा समय खराब ना करें।
-
परीक्षा की तैयारी करते वक्त एक बार में एक ही टॉपिक का अध्ययन करें। एक टॉपिक खत्म होने के बाद ही दूसरे टॉपिक को हाथ लगाए नहीं तो आप दोनों को ही अच्छे से तैयार नही कर पाएंगे। जिस भी टॉपिक को तैयार करे उसे पूरा करके ही छोड़ें। हर विषय को अलग अलग समय में तैयार करने के लिए विभाजित करें। इससे आप सभी टॉपिक्स को उचित समय दे पाएंगे।
-
बता दें कि आईबीपीएस पीओ परीक्षा एक बहुत ही लोकप्रिय बैंक परीक्षा है। हर साल लगभग दस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करते है, आईबीपीएस विभिन्न बैंकों में कई पदों के लिए भर्तियां निकालता रहता है।