-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता रहता है और अब संस्थान सप्लीमेंट्री कॉमन परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। संस्थान ने परीक्षा के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं और परीक्षार्थी इसे आईबीपीएस की वेबसाइट से डाउनलोड करके परीक्षा में बैठ सकते हैं।
-
आईबीपीएस इस परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2016 को करवाने जा रहा है और इसके एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में वो ही उम्मीदवार बैठ सकेंगे, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की हो। दरअसल यह परीक्षा मेंस परीक्षा की तरह है।
-
संस्थान सीडब्ल्यूई पीओ-6 मेंस परीक्षा के स्थान पर सप्लीमेंट्री परीक्षा करवाने जा रहा है। बता दें कि आईबीपीएस ने इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था और उसके बाद प्रारंभिक परीक्षा आयोजन करके उसके नतीजे भी जारी कर दिए गए थे।
-
हालांकि बाद में 20 नवंबर को मेंस परीक्षा का आयोजन किया था, जो कि नहीं हो पाया और संस्थान ने पुन: परीक्षा करवाने का फैसला किया है। अब यह परीक्षा 25 तारीख को होनी है, जिसके प्रवेश पत्र आप डाउनलोड कर सकते हैं।
-
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- इस परीक्षा के एडमिड कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें और उसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
बता दें बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान देश के बैकों में रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकालता है और उसके लिए परीक्षा, इंटरव्यू करके योग्य उम्मीदवार का चयन करता है।
