-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने कल (20 नवंबर 2016) को आईबीपीएस मेंस परीक्षा का आयोजन किया था, लेकिन सर्वर धीरे चलने और पेपर डाउनलोड नहीं होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक परीक्षा रद्द कर दी गई है और जल्द ही इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आगे की स्लाइड्स में देखिए यह पेपर कितना कठिन था।
-
बताया जा रहा है कि लखनऊ मॉडल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में रविवार को आईबीपीएस पीओ की मुख्य परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की 9:30 बजे से ऑनलाइन होनी थी, लेकिन सर्वर ठप होने के कारण पेपर ओपन ही नहीं हुआ। तीन घंटे के हंगामे के बाद कॉलेज ने परीक्षा रद करने और नई तारीख सभी अभ्यर्थियों को उनकी ई-मेल आईडी पर भेजने की बात कही, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ।
-
बता दें कि केंद्र में लगभग 300 अभ्यर्थी एग्जाम देने के लिए आए थे। उसके बाद परीक्षार्थियों की ओर से हंगामा करने के बाद एग्जाम करवाने वाले बैंक के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोबारा परीक्षा करवाने की बात लिखित में दी।
-
वहीं अगर परीक्षा के पेपर की बात करें तो यह पेपर कठिन बताया जा रहा है। इस पेपर में अंग्रेजी, रिजनिंग, कंप्यूटर अवेयरनेस, जनरल अवेयरनेस और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड विषय शामिल थे। इन विषयों में रिजनिंग में चार सिटिंग अरेंजमेंट और पजल के सवाल थे।
-
वहीं अंग्रेजी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट सेक्शन में थोड़े मुश्किल सवाल थे। वहीं जिन्होंने अंग्रेजी में 16-19 सवाल, रिजनिंग में 15-18 सवाल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 18 से 21 सवाल, कम्प्यूटर अवेयरनेस के 14-16 सवाल, जनरल अवेयरनेस के 20-13 सवाल किए हैं, उसे अच्छा अटेंप्ट बताया जा रहा है।
-
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन देश भर में बैंकों में रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है और इसके लिए परीक्षा का आयोजन कर रिजल्ट आयोजित करता है और योग्य उम्मीदवार का चयन करता है।