-

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल इंस्टीट्यूट ने पीओ मेंस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं, जिसका उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आईबीपीएस पीओ मेंस 2016 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
आईबीपीएस सीडबल्यूई पीओ-6 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं और वो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
-
आईबीपीएस ने 9 नवंबर को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे और 20 नवंबर 2016 को इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। दरअसल सीडब्ल्यूई पीओ परीक्षा के नतीजे 4 नवंबर को जारी किए गए हैं और अब पास होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में भाग लेंगे।
-
इस परीक्षा के माध्यम से आईबीपीएस की ओर से निकाली गई 8800 पीओ पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और यह इस भर्ती का दूसरा चरण है, जिसमें मुख्य परीक्षा करवाई जा रही है।
-
इस परीक्षा में पार होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू व आगे की प्रक्रिया के आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी परीक्षा केंद्र में ले जाना जरुरी होगी, बिना एडमिड कार्ड के परीक्षा भवन में बैठने नहीं दिया जाएगा।
-
कैसे डाउनलोड करें- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक साइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।