-

आईबीपीएस पीओ एग्जाम 2016 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई से शुरू होने वाला है। पीओ एग्जाम में बैठने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ibps.in पर करना होगा। हम आपको बताते है कि आईबीपीएस पीओ एग्जाम के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन…
-
इसके प्री-एग्जाम अक्टूबर(16, 22 और 23) 2016 में होंगा। यह एग्जाम सार्वजनिक बैंकों में खाली पड़े प्रोबैशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों को भरे के लिए आयोजित करवाया जाता है। उम्मीदवार प्री-एग्जाम के लिए 13 अगस्त से पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप एग्जाम की सारी योग्यताओं को पूरा करते हैं या नहीं। इसके लिए शैक्षणिय योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वक्त उम्मीदवार को अपने साथ में सारे कागजात रखने होंगे।
-
रिजस्ट्रेशन से पहले अपने कागजातों को स्कैन कर लें। रजिस्ट्रेशन करते वक्त डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी लगानी होगी। इसके साथ ही उम्मीदवार की एक ई-मेल आईडी भी होनी चाहिए।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Registration For CWE-PO लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। फॉर्म में आपको अपने बारे में जारी जानकारी भरनी होगी। इसके साथ ही अपने सारे डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। यह प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको फीस जमा करानी होगी। फीस आप ऑनलाइन भी भर सकते हैं। -
आईबीपीएस इसके लिए पहले प्री-एग्जाम करवाएगा। प्री एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को मैन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मैन्स एग्जाम पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा। इसके बाद एक मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके आधार पर उम्मीदवारों का प्रोबैशनेरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर सलेक्शन होगा।
प्री एग्जाम 16, 22 और 23 अक्टूबर 2016 को होगा। इसके बाद प्री-एग्जाम के नतीजे नवंबर 2016 में घोषित किए जाएंगे। मैन्स एग्जाम नवंबर 2016 में ही होगा। इसके बाद जनवरी-फरवरी 2017 में इंटरव्यू होगा। इसके बाद मैरिट लिस्ट अप्रैल 2017 में जारी की जाएगी।