-

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए सबसे जरुरी डेक्यूमेंट एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।
-
बता दें कि 20 बैंको के लिए 8822 पदों पर आवेदन मांगे थे, जिसके लिए जुलाई-अगस्त में लोगों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया था। इस भर्ती के लिए 16, 22, 23 अक्टूबर को परीक्षा होनी है और इस परीक्षा के बाद आयोजित होने वाली मेन्स परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर को होना है।
-
सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में जाने से पहले अपने साथ कॉल लेटर की हार्ड कॉपी ले जाना जरुरी है, जिसमें परीक्षा की तारीख, समय, परीक्षा केंद्र के बारे में लिखा होता है। बता दें कि एडमिट कार्ड पोस्ट के द्वारा घर पर नहीं भेजा जाएगा, इसे वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा।
-
प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबिलिटी के सवाल पूछे जाएंगे और उम्मीदवारों को हर कैटेगरी में पास होना जरुरी है। साथ ही तीनों सेक्शन की कट-ऑफ पार करने के बाद ही मेंस परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। आईबीपीएस कट-ऑफ मार्क्स को लेकर अंतिम फैसला लेगा। आईबीपीएस जरुरत के अनुसार हर कैटेगरी से उम्मीदवारों का चयन करेगा।
-
प्रारंभिक परीक्षा में सभी सवाल ओब्जेक्टिव आधार के होंगे और नेगेटिव मार्किंग के साथ पुस्तिकाएं चैक की जाएगी। एक सवाल गलत होने पर नंबर में से .25 नंबर कटेंगे। यानि अगर आप चार सवाल गलत कर देते हैं तो आपका एक नंबर कट जाएगा। इसलिए जिस सवाल को लेकर आप कांफिडेंट हो, उसी सवाल का जवाब दें, अन्यथा उसे खाली छोड़ दें।
-
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर नजर रखें और एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। साथ ही उसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।