-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने हाल ही में आईबीपीएस पीओ प्रिलियम्स एग्जाम के तीसरे सेशन का आयोजन किया था। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले कई परीक्षार्थियों को पेपर थोड़ा मुश्किल लगा और कुछ लोगों ने इस हल कर दिया। आइए जानते हैं कितना मुश्किल था आईबीपीएस का यह पेपर और देखिए पूरे पेपर का एनेलसिस।
-
बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में अंग्रेजी का सेक्शन और सेक्शन के मुकाबले थोड़ा कठिन था। आईबीपीएस की इस परीक्षा में तीन सेक्शन के सवाल पूछे गए थे जिसमें अंग्रेजी, रिजनिंग और क्वांटेटिव एप्टीट्यूट सेक्शन शामिल है। इस परीक्षा की ड्यूरेशन एक घंटे की होती है जिसमें 100 नंबरों के सवाल पूछे जाते हैं।
-
अगर पूरे प्रश्न पत्र की बात की जाए तो पेपर इतना ज्यादा मुश्किल नहीं था। अगर टाइम के हिसाब से देखें तो 25 मिनट में अंग्रेजी के 10-12 सवाल हल किए जा सकते थे और 15 मिनट में रिजनिंग के 20 से 22 सवाल हल किए जा सकते थे और 20 मिनट में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट के 20-21 सवाल किए जा सकते हैं। इसका मतलब है कि उम्मीदवार एक घंटे में करीब 49-54 सवाल कर सकता था।
-
वहीं अगर सेक्शन के हिसाब से देखें तो अंग्रेजी का सेक्शन कठिन था, जिसमें आरसी पेसेज मुश्किल थे। जबकि रिजनिंग का सेक्शन बहुत आसान था क्योंकि उसमें कोडिंग डिकोडिंग के सवाल भी नहीं पूछे गए थे। साथ ही पजल के सवाल भी नहीं थे। वहीं क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट में भी ज्यादा मुश्किल सवाल नहीं थे।
-
पेपर की डिफिकल्टी के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनरल और ओबीसी की कटऑफ 32 से 36 नंबर, एस की कटऑफ 30 से 32 साल, एसटी की कटऑफ 16 से 19 साल तक जा सकती है।
-
इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को पूरे पेपर के साथ साथ हर विषय में पास होना भी जरुरी होगा। उसके बाद आगे की प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है। बता दें कि आईबीपीएस बैंकों में भर्ती के लिए परिक्षाओं का आयोजन कर कर्मचारियों की नियुक्ति करती है।