-
आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए कई लोगों ने आवेदन किया है और एक महीने बाद अक्टूबर में होने वाले इस परीक्षा के लिए जमकर तैयारी कर रहा है। साथ ही आईबीपीएस ने इस परीक्षा के एडिमट कार्ड और परीक्षा तारीख भी जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार पूरे देश में 6, 22, 23 अक्टूबर को इस परीक्षा का आयोजन होगा। आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में बहुत कम वक्त बचा है, इसके लिए हम आपको वो टिप्स दे रहे हैं जिससे आप महज 30 दिन की तैयारी में परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
-
सबसे पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम को पढ़ें और देखें कि इस परीक्षा में किस-किस विषय से सवाल आते हैं और उनका अनुपात कितना होता है। उसके बाद अपनी स्ट्रेंथ और कमजोरी के हिसाब से टाइम टेबल बनाएं और तैयारी में जुट जाएं। साथ ही किसी जानकार से राय से लेकर यह पता कर लीजिए कि कौनसी किताबें या स्टडी मेटेरियल आपके लिए ठीक रहेगा। क्योंकि अगर आप एक अच्छी प्लानिंग के साथ काम करेंगे तो आप आसानी से परीक्षा में पास हो जाएंगे।
-
रिजनिंग के सवाल व्यक्ति की बौद्धिक शक्ति पर निर्भर होते हैं और इसमें तर्क वाले सवाल आते हैं। कई सवाल ऐसे होते हैं कि जिनमे आप उलझ जाते हैं और आपका टाइम खराब हो जाता है। इसके लिए रिजनिंग के सवालों के लिए कुछ फॉर्मूला होते हैं जिनके आधार पर कम से कम वक्त में इन्हें हल कर सकते हैं। रिजनिंग में दिशा-निर्देश, बैठने की व्यवस्था, रिश्ते, कानून, रैंकिंग, पहेलियां, कोडिंग-डिकोडिंग आदि के टॉपिक सबसे महत्वपूर्ण हैं।
-
बैंक की परीक्षाओं में अंग्रेजी विषय और विषयों के मुकाबले सरल है और इससे अच्छे खासे नंबर बटोरे जा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी बेसिक अंग्रेजी पर ध्यान दें और अंग्रेजी ग्रामर की बेसिक चीजों को अच्छे से पढ़ लें। साथ ही अपनी अंग्रेजी की मैगजीन और अखबार पढ़ने शुरु करें ताकि आपकी अंग्रेजी मजबूत हो सके।
-
बैंकिंग परीक्षाओं में कम्प्यूटर विषय भी आसान विषयों में से एक है, जिसमें कम्प्यूटर और नेटवर्किंग की बेसिक जानकारी पूछी जाती है। इस विषय में अगर आप थोड़ी सी मेहनत करेंगे तो अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं। कंप्यूटर, कंप्यूटर के पार्ट्स, इंटरनेट, एमएस ऑफिस, कंप्यूटर भाषाएं, ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े सवाल ज्यादा पूछे जाते हैं। इसी के साथ और विषयों के भी कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक पता कर लें और उनपर ज्यादा मेहनत करें।
-
हर विषय की अलग अलग तैयारी करने के साथ साथ अपना खुद का टेस्ट लेने के लिए पुराने सालों के पेपर या मॉडल पेपर की तैयारी करें। पुराने पेपर हल करते वक्त इन्हें परीक्षा की तरह ही टाइम देखकर हल करें, जिससे कि आपकी स्पीड भी बढ़ जाएगी और टाइम का भी आइडिया लग जाएगा।