-
द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने क्लर्क पदों पर नियु्क्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था और उसमें पास होने वाले उम्मीदवारों ने मेंस परीक्षा में भाग लिया था। अब मेंस एग्जाम के परीक्षार्थी लंबे इंतजार के बाद जल्द ही परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे। आगे की स्लाइड्स में देखें कब तक इस परीक्षा के नतीजे जारी हो सकते हैं।
-
बताया जा रहा है कि संस्थान परीक्षा के नतीजे घोषित करने को तैयार है और जल्द ही परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के रिजल्ट इस हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं।
-
आईबीपीएस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा और इसे रजिस्ट्रेशन नंबर या जन्म तारीख के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2016 और 1 जनवरी 2017 को किया गया था और इस परीक्षा में अंग्रेजी, रिजनिंग, कम्प्यूटर अवेयरनेस, जनरल अवेयरनेस और क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड के सवाल पूछे गए थे।
-
परीक्षा होने के बाद सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा का पेपर अन्य परीक्षाओं के मुकाबले थोड़ा मुश्किल था, जिसकी वजह से उम्मीदवारों को थोड़ा परेशान होना पड़ा था। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू का आयोजन नहीं करता है। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा, जबकि असफल होने वाले उम्मीदवार प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।
-
गौरतलब है कि आईबीपीएस एक ऐसी बैंक परीक्षा है, जो कि बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है और लोग लंबे समय तक इस परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं। बताया जाता है कि हर साल इस परीक्षा में लगभग दस लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस अपनी किस्मत आजमाते हैं।