-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने हाल ही में रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर और कानून ऑफिसर पदों के लिए लोगों से आवेदन आमंत्रित किए थे। अब आईबीपीएस ने इस परीक्षा के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह डाउनलोड कर सकते हैं।
-
इन पदों के लिए 6 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षार्थी समय से पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, ताकि आपको परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी मिल सके।
-
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में भाग लेना होगा, जो कि हर परीक्षा के अनुसार अलग अलग होगी। हिंदी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने वालों को ट्रांसलेशन टेस्ट में भाग लेना होगा। इसी के साथ ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू भी करवाया जाएगा।
-
परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी कार्ड के बिना परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस ऑनलाइन परीक्षा में 200 सवाल पूछे जाएंगे जो कि चार सेक्शन के होंगे। पेपर में क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड, रिजनिंग, अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस के सवाल होंगे।
-
बता दें कि परीक्षा में हिंदी ऑफिसर के पेपर में क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड के स्थान पर हिंदी भाषा होगी और कानून ऑफिसर के लिए कानून की जानकारी होना आवश्यक है।
-
कैसे करें डाउनलोड- इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। ऐसे करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
