-
इंस्टीट्यूट बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन इसी महीने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। अब आईबीपीएस ने परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए एलिजिबल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
-
आईबीपीएस की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आईबीपीएस 28 और 29 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और परीक्षा से 15 पहले ही इसके एडमिट कार्ड कर दिए गए हैं, ताकि उम्मीदवार उसके अनुसार अपनी तैयारी कर सके।
-
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और इसके बाद रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर लें।
-
इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किए गए थे और यह एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख 29 जनवरी तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। आईबीपीएस की ओर से जारी किए एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, रोल नंबर, परीक्षा और परीक्षार्थी से जुड़ी जानकारी लिखी होती है।
-
परीक्षा में जाने से पहले एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी प्रूफ ले जाना जरुरी है, अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-
बता दें कि साल 2011 में आईबीपीएस ने अधिकारियों और क्लर्क के चयन के लिए कॉमन रिटन एग्जाम की घोषणा की थी और अब यह परीक्षा 19 पब्लिक सेक्टर और रिजनल रुरल बैंक के लिए आवश्यक कर दी गई है। बता दें कि आईबीपीएस की यात्रा साल 1975 से शुरू हुई थी।
