-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सलेक्शन ने कंबाइंड रिटन एग्जाम-6 क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था और उसके बाद परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए गए थे। हालांकि अभी परीक्षा के स्कोरकार्ड आना बाकी है, जिसका परीक्षार्थी इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब उनका इंतजार खत्म होने वाले है और परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी होने वाले हैं।
-
परीक्षा के स्कोर कार्ड आने के बाद उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार परीक्षा के स्कोरकार्ड आज शाम तक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। फिलहाल वेबसाइट पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने पर शाम का समय बता रहा है।
-
आईबीपीएस के अनुसार इस परीक्षा में होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में भाग लेंगे और इसका आयोजन दिसंबर और जनवरी में होना है। आईबीपीएस साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर और अगले साल के पहले दिन 1 जनवरी 2017 को इस परीक्षा का आयोजन करेगा।
-
बताया जा रहा है कि जल्द ही इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। कई खबरों के अनुसार अगले हफ्ते में इस परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं। मेंस परीक्षा के आयोजन के बाद जल्द ही मेंस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे और पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पूरी प्रक्रिया होने के बाद अप्रैल 2017 तक योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
-
बता दें कि आईबीपीएस ने 12 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर 19243 पदों के लिए आवेदन मांगे थे और इसके लिए बड़ी संख्या में इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं और वहां इस श्रेणी के लिंक पर क्लिक करें और उसमें परीक्षा के स्कोर कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद मांगी गई सूचना भरें और अपना रिजल्ट देख लें।
