-
बैंकों में रिक्त पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने अब नवंबर-दिसंबर में होने वाली क्लर्क परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आईबीपीएस ने क्लर्क-6 प्रारंभिक परीक्षा के लिए जरुरी प्रवेश पत्र रिलीज किए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
-
आईबीपीएस ने 10 नवंबर को इस परीक्षा के संबंध में एक एडमिशन सर्टिफिकेट जारी किया था और अब इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। हालांकि यह एडमिट कार्ड 4 दिसंबर तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
-
इस परीक्षा का आयोजन इसी महीने में किया जाएगा और यह परीक्षा 26 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के वक्त एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना जरुरी है, इसके बिना परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
-
इस परीक्षा के माध्यम से 19243 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी और आईबीपीएस ने 12 अगस्त को इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए थे। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मेंस ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षार्थियों को दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा, उसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
-
कैसे करें डाउनलोड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद मेन पेज पर एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड आदि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
आईबीपीएस बैंकिंग सेक्टर में लोगों की भर्ती के लिए पूरे देश में परीक्षा का आयोजन करवाता है। साथ ही कई परीक्षाओं का हर साल आयोजन करते हुए बैंक में खाली पदों पर भर्ती करता है।