-
IBPS Clerical Cadre Exam 2017: इंस्टीट्यूट बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन हर साल बैंकों में रिक्त स्थानों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकालकर परीक्षा का आयोजन करता है और उन पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति करता है। इसी क्रम में आईबीपीएस साल 2017 में भी क्लर्क पदों पर बंपर भर्ती निकालेगा और परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आइए जानते हैं आईबीपीएस कितने पदों के लिए वैकेंसी निकालेगा और उनसे जुड़ी कई अहम बातें।
-
IBPS Clerical Cadre Exam 2017: खबरें आ रही हैं कि आईबीपीएस इस साल 17000 क्लर्क पदों पर उम्मीदवारों भी भर्ती करेगा और इन पदों पर भर्ती के लिए सीडब्ल्यूई-7 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएगी और इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
-
IBPS Clerical Cadre Exam 2017: इस भर्ती में कई बैंकों में भर्ती की जानी है। इसमें 20 साल से 28 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और आरक्षण के नियमानुसार कुछ आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
-
IBPS Clerical Cadre Exam 2017: भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। वहीं आवेदक को कम्प्यूटर ऑपरेटिंग की जानकारी होना आवश्यक है। साथ ही चयनित उम्मीदवारों को देश में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है। वहीं चयनित उम्मीदवारों की पे स्केल 18100 रुपये से 20000 रुपये होगी।
-
IBPS Clerical Cadre Exam 2017: बता दें कि आईबीपीएस इस भर्ती के लिए अगस्त के तीसरे हफ्ते में रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी करेगा और सितंबर के दूसरे हफ्ते तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। उसके बाद दिसंबर 2017 में प्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और दिसंबर में परीक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
-
IBPS Clerical Cadre Exam 2017: प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में हिस्सा लेना होगा, जो कि जनवरी 2018 में होंगे और उसके एडमिट कार्ड दिसंबर 2017 में जारी कर दिए जाएंगे। उसके बाद परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे और उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाएगा।