-
आईबीपीएस ने हाल ही में क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था और यह आईबीपीएस की प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब परीक्षा के रिजल्ट और परीक्षा के लेवल के बारे में जानने का इंतजार कर रहे हैं कि परीक्षा में सवाल ज्यादा मुश्किल थे और कितने समय में कितने सवाल कर लेना चाहिए था। आगे की स्लाइड्स में देखिए पेपर का पूरा एनलेसिस, जिससे आप अपने परीक्षा प्रदर्शन का थोड़ा बहुत अंदाजा लगा सकते हैं।
-
आईबीपीएस ने 26 नवंबर 2016 और 27 नवंबर 2016 को इस परीक्षा का आयोजन किया था और इसमें करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। यह परीक्षा दो सेशन में आयोजित करवाई गई थी। वहीं बताया जा रहा है कि आईबीपीएस क्लर्क सीडब्ल्यूई-6 परीक्षा में करीब 24 लाख उम्मीदवार बैठे थे।
-
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के बीच यह बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा है और लोग लंबे समय से इस परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं। इस परीक्षा में मल्टीपल चॉइस के 100 सवाल पूछे गए थे, जिसमें 30 सवाल अंग्रेजी भाषा के और 35 सवाल न्यूमेरिकल और रिजनिंग के पूछे गए थे। वहीं गलत जवाब देने पर एक सवाल का .25 अंक काटा जाएगा।
-
अगर 26 नवंबर वाले पेपर की बात करें तो दस मिनट में अंग्रेजी के 14-17 सवाल, 25 मिनट में रिजनिंग के 17-21 सवाल, 25 मिनट में क्वांटीटेटिव एबिलिटी के 15 से 17 सवाल किए जा सकते थे और एक घंटे में 57 से 65 सवाल करने वाले उम्मीदवार परीक्षा में पास हो सकते हैं।
-
वहीं 27 नवंबर वाले पेपर में भी 59 से 63 सवाल हल किए जा सकते थे। 10 मिनट में अंग्रेजी के 14-16 सवाल, 25 मिनट में रिजनिंग के 17-20 सवाल, क्वांटीटेटिव एबिलिटी के 15 से 18 सवाल किए जा सकते थे।
-
बता दें कि 2011-12 में 14 मिलियन यानि एक करोड़ 40 लाख लोगों ने इसकी परीक्षा दी थी। आईबीपीएस की ओर से अलग अलग कैडर के लिए 6 परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें पीओ, कलर्क, स्पेशलिस्ट ऑफिसर और आरआरबी परीक्षा शामिल है।