
IBPS Clerk Admit Card 2017: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) द्वारा जल्द ही क्लर्क भर्ती के लिए होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र ibps.in से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें CWE Clerk भर्ती के लिए आईबीपीएस ने बीते सितंबर महीने में नोटिफिकेशन जारी किया था। वहीं प्रीलिम्स से पहले उम्मीदवारों की प्री एग्जाम ट्रेनिंग जारी है। प्री एग्जाम ट्रेनिंग 13 नवंबर से शुरू हुई थी जो 18 नवंबर, 2017 तक जारी रहेगी। प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर 7 नवंबर, 2017 को जारी किए गए थे। 
IBPS Clerk Admit Card 2017: ऐसे में परीक्षार्थियों को उम्मीद है कि प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। हालांकि आधिकारिक रूप से प्रवेश पत्र जारी होने की कोई तारीख सुनिश्चित नहीं की गई है। लेकिन आईबीपीएस के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रवेश पत्र नवंबर महीने में ही जारी किए जाएंगे। अब बताते हैं कैसे आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 
IBPS Clerk Admit Card 2017: वेबसाइट ibps.in पर जाएं। होम पेज पर आपको CRP CLERKS-VII के टैब पर क्लिक करना होगा। नए वेबपेज पर उपलब्ध कॉल लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपनी डीटल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरना होगा। डीटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा, डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा लें। 
IBPS Clerk Admit Card 2017: बता दें क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा आगामी 2, 3, 9 और 10 दिसंबर, 2017 को होंगे। गौरतलब है आईबीपीएस ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए सितंबर(2017) महीने में नोटिफिकेशन जारी किया था। विभिन्न बैंकों में 7884 क्लर्क पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा आईबीपीएस ने और भी कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए थे। 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। 
IBPS Clerk Admit Card 2017: इनमें स्केल 1 ऑफिसर्स, स्केल 2 ऑफिसर्स, स्केल 3 ऑफिसर्स, ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) और PO/MT के पद शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्लर्क पदों पर होने वाली भर्तियां पिछले साल के आंकड़ों के मुकाबले में 60 फीसदी कम हैं। 
IBPS Clerk Admit Card 2017: स्केल 1 ऑफिसर्स के 5,023 पद, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कृषि) के 166, स्केल 2 ऑफिसर्स- (मार्केटिंग) के 35, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कोषाध्यक्ष मैनेजर) के 13, स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ) के 27, स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट) के 38, स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी) के 95, स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग) के 1,373, स्केल 3 ऑफिसर्स के 1,169, और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के 8,298 पदों पर भर्ती होनी हैं। बहरहाल, चलिए जानते हैं कैसे आप अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।