-    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन इसी महीने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2016 का आयोजन करने जा रहा है। आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क-6 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। आईबीपीएस ने इस परीक्षा के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। 
-    इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा भवन में जाते वक्त इस एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी कार्ड ले जाना जरुरी है, अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिया जाएगा। 
-    इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 18 नवंबर को वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद से परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करते वक्त ये सुनिश्चित कर लें कि आपका इंटरनेट सही है या नहीं, क्योंकि बीच में इंटरनेट बंद होने पर आपको दिक्कत हो सकती है। 
-    बता दें कि आईबीपीएस इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को करेगा और इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया है। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में करीब 20 लाख लोगों ने आवेदन किया है। 
-    कैसे करें डाउनलोड- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिकं पर क्लिक करें। साथ ही तय प्रोसेस को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट जरुर ले लें। 
-    बता दें कि आईबीपीएस हर साल देश के बैंकों में खाली पदों को भरने के लिए भर्ती निकालता है और उनके लिए परीक्षाओं का आयोजन करवाकर उनकी नियुक्ति भी करता है। 
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  