-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग सलेक्शन ने क्लर्क पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था और अब उसके रिजल्ट जारी होने का वक्त आ गया है। आईबीपीएस ने भर्ती प्रक्रिया में हाल ही में मेंस परीक्षा का आयोजन किया था और अब उम्मीदवार इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं और अगर इसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
-
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की भर्ती में शामिल किया जाएगा, जबकि असफल होने वाले उम्मीदवार बाहर हो जाएंगे। वहीं इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था।
-
बता दें कि इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों में मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और बिना इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।
-
इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि आईबीपीएस ने 31 दिसंबर 2016 और 1 जनवरी 2017 को इस परीक्षा का आयोजन किया था।
-
इस परीक्षा पेपर में 200 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे, जिसमें रिजनिंग, अंग्रेजी भाषा, क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूट, जनरल अवेयरनेस और कम्प्यूटर नॉलेज के सवाल शामिल थे।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और इसके बाद रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से रिजल्ट देख लें।