-

द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सलेक्शन (आईबीपीएस) ने क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे थे और इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन भी किया था। तीन चरणों में होने वाले इस परीक्षा के दूसरे चरण यानि मेंस परीक्षा के नतीजे आना अभी बाकी है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है।
-
परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कई टेंटेटिव तारीखें अभी तक सामने आ चुकी हैं, लेकिन अभी तक भी नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं। वैसे तो आईबीपीएस अपनी सभी परीक्षाओं के नतीजे तय समय पर घोषित कर देता है, लेकिन इस बार इन परीक्षाओं के नतीजे आने में देरी हो सकती है।
-
हाल ही में सामने आ रही खबरों के मुताबिक क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फरवरी के तीसरे हफ्ते में इस परीक्षा के नतीजे घोषित होने वाले हैं।
-
वहीं ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए करवाई गई परीक्षा के रिजल्ट भी अभी आने हैं और बताया जा रहा है कि क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट पद के नतीजे एक साथ जारी किए जा सकते हैं।
-
आपको बता दें कि क्लर्क परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2017 को करवाया गया था, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा में चार सेक्शन से जुड़े हुए सवाल पूछे गए थे, जिसमें अंग्रेजी, क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस और कम्प्यूटर नॉलेज शामिल है।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आपने जिस परीक्षा में भाग लिया है, उस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए नतीजे देख सकते हैं।