-
ताज महल को लोग मोहब्बत की बेमिसाल धरोहर के रूप में मानते हैं और शायद यही वजह है कि दुनिया के हर कोने से लोग इस मोहब्बत की खास निशानी का दीदार करने आते हैं। हाल ही में ताज का दीदार करने देश का एक फेमस कपल पहुंचा। बता दें कि यह वो कपल है जो खुद भी मोहब्बत की मिसाल को पेश किया है। जी हां, सबसे लोकप्रिय जोड़ी आईएएस टीना जाबी और उनके पति आईएएस अतहर आमिर अली खान दोनों ने खाली समय में ताज का दीदार किया और यहां काफी वक्त गुजारा। इस जोड़ी के साथ ताज देखने उनके परिवार के लोग भी पहुंचे। वैसे तो देश में कई आईएएस हैं लेकिन यह कपल अपनी मोहब्बत की वजह से चर्चा में आया और हर किसी का फेवरेट बन गया। (All Photos- Tina Dabi Instagram)
-
ताज का दीदार करने पहुंची टीना और उनके पति दोनों ही काफी बिंदास नजर आए। दोनों ने ताज को बेहद खूबसूरत बताया।
-
टीना डाबी और आमिर दोनों 2015 बैच से आईएएस हैं और दोनों के धर्म भी अलग हैं। लेकिन इनके सच्चे प्यार ने सभी दीवारों को तोड़ा अपने रिश्ते को नया नाम दिया।
-
टीना और आमिर दोनों की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की सुबह मुलाकात हुई और शाम होते-होते प्यार हो गया। टीना ने साल 2015 की UPSC परीक्षा में टॉप किया था, जबकि जम्मू कश्मीर के आमिर को दूसरा स्थान मिला था। कुछ ही समय पहले टीना ने आमिर के साथ लव मैरिज की है। वो इस समय राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और अजमेर में तैनात हैं।
-
दोनों ने एक-दूसरे को समझने में ज्यादा टाइम नहीं दिया और सब कुछ ठीक लगा तो सीधा शादी रचाई। दोनों की शादी को कई लोगों ने लवजिदाह का नाम भी दिया। अभी भी ये कपल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन सबसे बेफिक्र ये दोनों अपनी लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।
-
दोनों की शादी को कई लोगों ने लव जिहाद का नाम भी दिया।
-
दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
-
टीना दिल्ली की रहने वाली हैं जबकि आमिर कश्मीर के। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की पहचान आईएएस और एक कश्मीरी बहू के तौर पर पेश की है।
-
जितनी खूबसूरत टीना डाबी हैं उतने ही हैंडसम उनके पति आमिर भी हैं।
-
टीना ने बताया कि पहली बार और आमिर मसूरी के लाल बहादुर शात्री नेशनल अकादमी में मिले थे। दोनों की मुलाकात सुबह हुई और शाम तक आमिर टीना के घर के दरवाजे पर थे। तभी दोनों के बीच नजदीकियां आ चुकी थीं।
