-
उड़ता पंजाब फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही आलिया भट्ट के रोल और लुक पर सवाल उठने लगे। लोगों का कहना था कि आलिया का रोल बिहार को लेकर बनी हुई धारणा को और पक्का करने का काम कर रहा है जो गलत है। ऐसे में अब बिहार के लोगों ने बिहार की बनी हुई ईमेज को बदलने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए "I am Brand Bihar" नाम का एक कैंपन चलाया जा रहा है। देखिए कौन-कौन इसमें शामिल है।(Source: Facebook/Patna Beats)
-
आनंद कुमार सुपर 30 नाम का मशहूर कोचिंग सेंटर चलाते हैं। (Source: Facebook/Patna Beats)
-
पवन: कार्टूनिस्ट। उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि ज्यादातर लोग 'बिहारी' शब्द हो गाली के रूप में लेते हैं।(Source: Facebook/Patna Beats)
-
राजीव: फेरीवाला। राजीव की फोटो के साथ लिखा गया है कि बिहारी लोगों को भी इंग्लिश बोलने का अधिकार है इसलिए बिहार के किसी शख्स को अच्छी इंग्लिश बोलता देख चौंकना बंद करें।(Source: Facebook/Patna Beats)
-
आईएएस अधिकारी विकास वैभव ने बताया कि अभी तक लोग बिहारी का मतलब गंवार, गंदा, बदतमीज ही समझते हैं।(Source: Facebook/Patna Beats)
-
रिक्शा चलाने वाले नरेश राय ने कहा कि वह दुनिया को बताना चाहते हैं कि बिहारी होने पर उन्हें गर्व है।(Source: Facebook/Patna Beats)
-
मॉडल इशित यामीनी।(Source: Facebook/Patna Beats)
-
पत्रकार सांभवी सिंह।(Source: Facebook/Patna Beats)
-
सुप्रिया एमान मिस इंडिया इंटरनेशनल।(Source: Facebook/Patna Beats)
