-
भारतीय रेलवे अक्टूबर से हमसफर ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रही हैं। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में इस तरह की ट्रेनों का एलान किया था। हमसफर ट्रेन में पूरी तरह से एसी थ्री टियर कोच ही होंगे। यह ट्रेन रिजर्व्ड पैसेंजर्स के लिए घोषित की गई थी। इस ट्रेन के अलावा तेजस और उदय ट्रेनों की भी घोषणा हुई थी। हमसफर एक्सप्रेस का निर्माण रेल कोच फेक्ट्री कपूरथला में किया जा रहा है। इसके दो रेक लगभग बन चुके हैं और अंतिम चरण में हैं। पढ़िए इस ट्रेन के बारे में स्मृति जैन की रिपोर्ट और देखिए हमसफर एक्सप्रेस के डिब्बों की अंदर की तस्वीरें: (ALL Photos Source: Indian Railway)
-
रेलवे के अनुसार इस ट्रेन की सीटें अन्य रेलगाडि़यों की तुलना में ज्यादा आरामदेह होंगी। बताया जा रहा है कि सबसे पहले यह ट्रेन दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलाई जा सकती है।
-
इन सीटों में बेहतर पैैड लगाए गए हैं। ऊपर की बर्थ के लिए ज्यादा आरामदायक हेड रेस्ट हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन दो शहरों को रातभर के सफर से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।
-
हमसफर एक्सप्रेस में प्रत्येक बर्थ के साथ मोबाइल और लेपटॉप चार्जिंग पॉइंट रहेगा। साथ ही इनमें जीपीएस आधारित यात्री सूचना तंत्र भी लगाया जाएगा।
-
हमसफर एक्सप्रेस के सभी डिब्बेे लिंक हॉफमेन बुश तकनीक वाले हैं। इनमें स्टेशन के नाम सहित अन्य जानकारियों के लिए डिस्प्ले बोर्ड भी लगा होगा। साथ दृष्टिहीनों के लिए ब्रेल लिपि की सुविधा होगी।
-
इन ट्रेनों में बायो टॉयलेट होंगे। रेलवे शौचमुक्त ट्रैैक के तहत यह कदम उठा रही है। सितम्बर के अंत तक इस ट्रेन के डिब्बे दिल्ली भेज दिए जाएंगे।
-
ट्रेन के टॉयलेट में प्लश इंटीरियर, बदबू नियंत्रण तंत्र और आग व धुएं की सूचना देने वाला सिस्टम भी लगा होगा।
-
हमसफर एक्सप्रेस के कोचों को किया गया अपडेट।
-
इस ट्रेन के डिब्बेे सीसीटीवी, आग और धुंआ की सूचना देने वाले सिस्टम भी लगे होंगे। ये डिब्बे स्टेनलेस स्टील से बने होंगे और 160 किमी प्रति घंटा कर रफ्तार पर भी दौड़ाए जा सकेंगे।
-
हमसफर एक्सप्रेस में खाना लेनेे या नाा लेने का विकल्प यात्री को मिलेगा। वह चाहे तो खाना लेंं या ना लें, उसे यह सुविधा होगी। इस ट्रेन का किराया सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेन से 20 प्रतिशत ज्यादा होगा।
