
बदलापुर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, एक थी डायन जैसी फिल्मों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि वह किसी फिल्म या टीवी सीरियल में नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसके चलते वह चर्चा में हैं। हुमा ने अपनी वेब सीरीज Leila का जोर-शोर से प्रमोशन किया है। हाल ही उन्होंने लीला के प्रमोशन इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत अवतार में दिख रही हैं। ब्लैक अवतार में नजर आ रही हैं हुमा को इंस्टाग्राम पर खूब तारीफें मिल रही हैं। फैंस उन्हें नेचुरल ब्यूटी बता रहे हैं। Netflix की वेब सीरीज 'लीला' में हुमा शालिनी नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं, जिसका मुस्लिम युवक से निकाह हो जाता है और उसके बाद वह धार्मिक बंदिशों का शिकार हो जाती है। बहरहाल, यहां हम आपको हुमा के ब्लैक अवतार की दिलकश तस्वीरें भी दिखा रहे हैं। (All Pics- Huma Qureshi instagram) 'लीला' हुमा की पहली वेब सीरीज है। उनसे पहले बी-टाउन के सैफ अली खान, राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे तमाम सेलेब्स वेब सीरीज में अपने अभिनय का तड़का लगा चुके हैं। -
बदलापुर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, जॉली एल एल बी 2 जैसी फिल्मों से हुमा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब लोकप्रियता हासिल की लिहाजा अब देखना यहो होगा कि वेब सीरीज के जरिए वह कितने दर्शकों का ध्यान खींच पाती हैं।
-
तमिल फिल्म Kaala में भी हुमा काम कर चुकी हैं।
-
हिंदी के अलावा हुमा ने Viceroy's House जैसी इंग्लिश फिल्म में भी काम किया है। इसमें वह आलिया बनी थीं।
-
हुमा के एक्टिंग के अलावा अपनी नेचुरल ब्यूटी को लेकर भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं।
-
हुमा सोशल मीडिया पर एक्सर अपने ब्लैक और रेड अवतार में फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं।