-

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) है। लॉकडाउन में एक बार फिर से पुराने टीवी सीरियल्स का प्रसारण हो रहा है। 90 के दशक का मशहूर सीरियल हम पांच ( Hum Paanch) भी पुन: प्रसारित हो रहा है। एकता कपूर का ये सीरियल काफी पॉपुलर था। इस शो में स्वीटी माथुर का किरदार निभाया था एक्ट्रेस राखी टंडन ने। शो के दोबारा प्रसारित होने को लेकर राखी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि इस मुश्किल समय में लोगों का हंसना बहुत जरूरी है। ये कम लोग ही जानते होंगे कि राखी टंडन कई साल पहले तक रवीना टंडन की भाभी हुआ करती थीं।(Photos: Rakhi Tandon Instagram)
-
रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन ने राखी से शादी रचाई थी। हालांकि साल 2004 में हुई ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी।
-
साल 2010 में राखी औऱ राजीव टंडन का तलाक हो गया। डायवोर्स के बाद राखी के करियर पर लगभग ब्रेक सा लग गया था।
-
हालांकि राखी ने अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानियों को प्रोफशनल लाइफ पर ज्यादा हावी नहीं होने दिया।
-
राखी टंडन ने हम पांच में स्वीटी माथुर के किरदार से लोगों का खूब दिल जीता। इस शो की सफलता के बाद उन्हें तमाम सीरियल्स और फिल्में मिलीं।
-
राखी टंडन 24 साल बाद एक बार फिर से एकता कपूर के साथ काम कर रही हैं। एकता ने उन्हें अपने शो नागिन 4 में कास्ट किया है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/ramayan-actor-vijay-arora-who-played-meghnad-indrajeet-wife-get-depressed-after-his-death-due-to-cancer/1378643/ “> ‘मेघनाद’ विजय अरोड़ा की अचानक मौत से टूट गई थी फैमिली, पत्नी करने लगी थीं अजीब हरकतें