-

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को इंतजार खत्म हो गया है। आयोग ने लंबे समय बाद महिला और पुरुष भर्ती की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके नतीजे देख सकते हैं।
-
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले साल 7200 पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी तक आवेदन मांगे थे। जिसमें जनवरी और मार्च के महीने में फिजिकल टेस्ट करवाया गया था जिसके बाद एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। आयोग ने उस लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर हजारों उम्मीदवार का इंतजार खत्म कर दिया है।
-
आयोग ने फिजिकल टेस्ट के बाद 17 अप्रेल 2016 को इस परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। इस भर्ती में पूर्व पुरुष सर्विसमैन कांस्टेबल, पूर्व महिला सर्विसमैन महिला कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल और पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन मांगे थे।
-
आयोग ने सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर के अनुसार मेरिट लिस्ट निकाली है जिसमें आप अपना रोल नंबर देखकर नतीजे देख सकते हैं। इसमें फिजिकल टेस्ट में 15 और लिखित परीक्षा में 60 से अधिक अंक लाने वाले उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
-
परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को 27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2016 तक पंचकुला में दस्तावेज वेरिफिकेशन और पीएमटी के लिए जाना होगा। बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी, ग्रुप बी और ग्रुप डी स्तर के कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करवाता है।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और उसके बाद रिजल्ट पर क्लिक करें। उसके बाद HSSC Constable Written Exam Result 2016 पर क्लिक करें जिससे पूरी मेरिट लिस्ट सामने आ जाएगी और आप उसमें रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।