ऋतिक रोशन को जब भी मौका मिलता है वे अपने बच्चों से मिलना कभी नहीं भूलते हैं। अपने बिजी शेड्यूल से ऋतिक रोशन बच्चों के लिए कैसे भी करके टाइम निकाल ही लेते हैं। वे हमेशा एक सुपर डैडी बनने को कोशिश में लगे रहते हैं। इस दौरान वे भी उनके साथ काफी खुश नजर आते हैं और लाइफ की सारी टेंशन भूल जाते हैं। हाल ही ऋतिक रोशन ने अपने बच्चों के साथ एक तस्वीर शेयर की। ये तस्वीर सोमवार रात की है। जब वे अपने बच्चों को नाइट आउट करने ले गए। इस फोटो में तीनों बाप-बेटे डेशिंग लग रहे हैं। हाल ही ऋतिक रोशन पर आपकी अदालत में कंगना रनौत ने उन पर कई तरह के इल्जाम लगाए। हालांकि इस दौरान कंगना ने ऋतिक के अलावा आदित्य पंचाली, करण जौहर के बारे में कई बातें कहीं। इसके बाद आदित्या पांचोली और करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की लेकिन शांत हैं तो सिर्फ ऋतिक रोशन। -
वे अपने बच्चों के साथ कंगना की ओर से लगाए आरोपों को भूलकर लाइफ को जी रहे हैं।
-
किसी और के लिए कैसे भी हों लेकिन बच्चों के लिए वे शाहरुख की तरह एक सुपर डैडी हैं।
ऋतिक के बारे में हाल ही सूत्रों से खबर मिली है। उन्होंने कंगना के आरोपों पर इसलिए कुछ नहीं बोला क्योंकि वह चीजों के लिए नहीं लोगों के लिए सेंटीमेंटल हो जाते हैं। ऋतिक के पिता राकेश के किसी करीबी ने डेक्कन क्रॉनिकल को इंटरव्यू के दौरान बताया कि आज के जमाने में आर्टिस्ट और फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया को अपनी फ्रस्टेशन निकालने का एक प्लेटफार्म बनाया है। अब लोगों को इस बात का डर नहीं है कि उनके स्टेटमेंट को लोग गलत तरीके से छापेंगे या नहीं। देखा जाए तो उन्होंने मीडिया पर हमला बोला है।