
बिग बॉस सीजन 10 में अपनी फिल्म की सक्सेज का जश्न मनाकर अब ऋतिक रोशन कपिल शर्मा के शो में दस्तक देने पहुंच गए हैं। इस वीकेंड पर आने वाले शो में कॉमेडी शो के दर्शक काबिल की पूरी टीम को कपिल के साथ मस्ती करते देख पाएंगे। यहां हम आपको कपिल के शो को दौरान पहुंचे यामी गौतम, ऋतिक रोशन और उननके पिता राजेश रोशन के अलावा उनकी टीम के बाकी मेंबर्स की तस्वीरें दिखा रहे हैं। (वरिंदर चावला) 
'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपीसोड में इस कॉमेडी शो में काबिल की कामयाबी का जश्न मनाया जाएगा। (वरिंदर चावला) -
कॉमेडी शो में ऋतिक रोशन के साथ पिता राजेश रोशन, फिल्म एक्ट्रेस यामी गौतम, डायरेक्टर संजय गुप्ता, को-स्टार रोनित रॉय, रोहित रॉय मौजूद नजर आए। (वरिंदर चावला)

शाहरुख की रईस को टक्कर दे रही काबिल लोगों के जहन में काबिले-ए-तारीफ बनी। (वरिंदर चावला) 
इस दौरान ऋतिक और यामी ने खूब डांस किया। (वरिंदर चावला) -
फिल्म में आइटम सॉन्ग का तड़का लगाने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी कॉमेडी शो में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने पहुंची।(वरिंदर चावला)
-
उर्वशी ने ऋतिक के साथ जमकर डांस किया।

शो के मशहूर डॉक्टर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर का डांसिंग अंदाज बेहद ही दिलचस्प और इंटरटेनिंग रहा। (वरिंदर चावला) -
उर्वशी ने डॉक्टर गुलाटी के साथ भी डांस किया।
-
काबिल में ऋतिक के को-स्टार jरोनित और रोहित
-
कॉमेडी में जारी हंसी मजाक का तड़का।
-
कपिल के साथ पोज देते ऋतिक रोशन
-
अपने फेवरेट स्टार को देख शो में बैठे दर्शक काफी खुश हुए।

काबिल की टीम ने शो में न सिर्फ कपिल के साथ बल्कि उनके हंसाने वालों के साथ भी काफी मस्ती की। (वरिंदर चावला) -