-
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रानौत का विवाद आज के दिन बॉलीवुड में सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है। हर दिन इस विवाद में कुछ न कुछ नया मोड़ आ रहा है। अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक द्वारा कंगना को कानूनी नोटिस भिजवाने के पीछे उनके पिता राकेश रोशन का दिमाग है।
-
रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक ने राकेश रोशन से इस मुद्दे पर सलाह ली थी। जिस पर राकेश ने कंगना को कानूनी नोटिस भिजवाने को मंजूरी दे दी।
-
अखबार की रिपोर्ट में साथ ही बताया गया है कि राकेश रोशन और राजेश रोशन को उस वक्त शर्मिंदगी महसूस हुई, जब वे ऋतिक के साथ रेड कारपेट पर जा रहे थे और मीडिया ने उनसे 'सिली एक्स' के बारे में सवाल दागने शुरू कर दिए। गौरतलब है कि कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान 'ऋतिक' के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था।
-
कंगना के इस बयान के बाद ऋतिक ने उन्हें अपने बयान पर सफाई देने के लिए चेताया था, लेकिन कंगना ने कोई सफाई नहीं दी। कंगना ने कहा कि उन्होंने इंटरव्यू में कहीं पर भी ऋतिक का नाम नहीं किया। इसके बाद 26 फरवरी को ऋतिक ने कंगना को कानूनी नोटिस भिजवा दिया।
-
ऋतिक के नोटिस के जवाब में कंगना ने 21 पेज का लीगल नोटिस भेजते हुए ऋतिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अगर कंगना नोटिस में लगाए गए आरोपों के मुताबिक आगे की कार्रवाई करती हैं और ऋतिक के खिलाफ सारे सबूत सही पाए जाते हैं तो ऋतिक को दस साल तक की जेल की सजा हो सकती है।
-
आपको बता दें कि इस जंग की शुरुआत कंगना के उस इंटरव्यू के बाद शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में ऋतिक को सिली एक्स (मूर्ख पूर्व ब्वॉयफ्रेंड) बताया था। हालांकि, बाद में कंगना ने कहा कि मैंने उस इंटरव्यू में ऋतिक का नाम नहीं लिया था। कंगना का एक्स खुद को समझते हुए रितिक ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना पर हमला किया था। उसके बाद ऋतिक ने कंगना को लीगल नोटिस भेजा।
-
ऋतिक के वकील दीपेश मेहता की ओर से कंगना को भेजे नोटिस में कहा गया है कि आप बीते कुछ वक्त से इशारों ही इशारों में प्रिंट, सोशल मीडिया के जरिए लोगों और फिल्म इंडस्ट्री में यह इमेज बनाने की कोशिश कर रही हैं कि आपके और हमारे क्लायंट ( ऋतिक रोशन) के बीच रिश्ते थे। आप एक झूठी तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रही हैं। इसके जरिए आप छिपे हुए और दूषित मकसद से पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रही हैं। ''
-
नोटिस में ऋतिक की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने और कंगना ने सिर्फ दो फिल्मों में काम किया। रितिक के मुताबिक, प्रोफेशनल रिश्तों को छोड़कर दोनों के बीच सामाजिक, निजी या किसी तरह के अंतरंग संबंध नहीं थे। एक पार्टी में कंगना खुद ऋतिक के पास गईं और उन्हें उस मेल के लिए धन्यवाद दिया, जिसे भेजकर ऋतिक ने उनके 'क्वीन' फिल्म में किए गए काम की तारीफ की थी। ऋतिक के नोटिस में लिखा है, ''यहां हमारे क्लायंट ने आपसे (कंगना) कहा कि उन्होंने अब तक फिल्म नहीं देखी है। हमारे क्लायंट ने यह भी साफ किया कि जिस ईमेल आईडी से आपको मेल मिला है, वो उनका नहीं है। उन्होंने आपको अपना असली ईमेल आईडी दिया।'' नोटिस के मुताबिक, ऋतिक ने दिसंबर 2014 में अपने फर्जी ईमेल आईडी के बारे में शहर की पुलिस के साइबर सेल से शिकायत की थी।
-
नोटिस के मुताबिक, '' ऋतिक का असली ईमेल आईडी जानने के बाद, आपने (कंगना) ईमेल्स की बाढ़ लगा दी। हमारे क्लायंट ने उन सभी ईमेल्स (1439) को नजरअंदाज करने की कोशिश की, जबकि उनके जरिए उन्हें मानसिक तकलीफ पहुंची। आप हमारे क्लायंट को ईमेल भेजने के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को उनके और आपके अफेयर के बारे में बता रही हैं और उन्हें अपना सिली एक्स भी करार दिया है।''
-
वहीं नोटिस पर पलटवार करते हुए कंगना ने ऋतिक को 21 पेज का लीगल नोटिस भेजा। कंगना के वकील द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है, ''वह (कंगना) कोई नासमझ किशोरी नहीं, जो प्रेम में पागल हो चुकी हों। उन दोनों ( ऋतिक) के बीच जो कुछ भी हुआ, वो दोनों की मर्जी से हुआ। यहां यह बताना मुनासिब होगा कि आपके क्लायंट ( ऋतिक) ने मेरे क्लायंट (कंगना) को इस पूरे प्रकरण में पूरी तरह से समर्थन दिया।
-
साथ ही नोटिस में कंगना ने दावा किया कि ऋतिक ने खुद उन्हें अपनी ईमेल आईडी दी। दोनों के बीच मई 2014 से इस पर बातचीत हो रही थी। कंगना के नोटिस में लिखा है, '' हमारे क्लायंट का कहना है कि ऋतिक खुद चाहते थे कि वे उनके नए आईडी पर बातचीत करें क्योंकि उनके तलाक का मामला चल रहा था। नाम, छवि और प्रतिष्ठा की सुरक्षा के लिए ऋतिक ने हमारे क्लायंट (कंगना) का ईमेल आईडी हैक कर लिया और खुद के भेजे सभी मेल्स डिलीट कर दिए।''
-
नोटिस के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहीं भी ऋतिक का नाम नहीं लिया। यह ऋतिक की गैरजरूरी प्रतिक्रिया थी, जिसकी वजह से लोगों का ध्यान उनकी ओर गया और उन्होंने समझा कि 'सिली एक्स' ऋतिक ही हैं।