-
HPBOSE 12th Result 2017: अप्रैल खत्म होने और मई की शुरुआत होने के साथ ही बोर्ड परीक्षक्षाओं के नतीजे घोषित होने का दौर भी शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड के बाद अब हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
-
HPBOSE 12th Result 2017: बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी विद्यार्थियों के परिणाम अपलोड किए हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। यहां सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर के आधार पर नतीजे जारी किए गए हैं।
-
HPBOSE 12th Result 2017: इससे पहले खबरें आ रही थी कि परीक्षा के नतीजे आज सुबह जारी किए जाएंगे और बोर्ड ने दिन में परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने हर सब्जेक्ट के अनुसार अपने नतीजे घोषित किए हैं।
-
HPBOSE 12th Result 2017: बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 28 मार्च बीच करवाया गया था और इस बार बोर्ड ने जल्द रिजल्ट घोषित करने की योजना बनाई थी और अप्रैल में ही परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
-
HPBOSE 12th Result 2017: गौरतलब है कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कुछ गड़बड़ी के चलते परीक्षा रद्द भी कर दी गई थी। इस दौरान फिजिक्स और कम्प्यूटर साइंस के पेपर रद्द कर दिए थे।कुछ परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र चोरी होने के बाद उम्मीद पेपर लीक होने की संभावना को लेकर ये पेपर रद्द किए गए थे।
-
HPBOSE 12th Result 2017: अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट्स में जाकर इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें। उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।