-

HPBOSE 12th Exam Result 2017: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से आयोजित की गई 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे, जो कि खत्म हो गया है। बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के सभी विषयों के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
-
HPBOSE 12th Exam Result 2017: परीक्षार्थी अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के नतीजे आज (25 अप्रैल) आने वाले थे और आज घोषित कर दिए गए।
HPBOSE 12th Exam Result 2017: इस परीक्षा के नतीजे hpbose.org वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 28 मार्च बीच करवाया गया था और इस बार बोर्ड जल्द रिजल्ट घोषित करने की योजना बना रहा था। -
HPBOSE 12th Exam Result 2017: बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कुछ गड़बड़ी के चलते परीक्षा रद्द भी कर दी गई थी। परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र चोरी होने के बाद उम्मीद पेपर लीक होने की संभावना को लेकर पेपर रद्द कर दिया था।
-
HPBOSE 12th Exam Result 2017: इस दौरान फिजिक्स और कम्प्यूटर साइंस के पेपर रद्द कर दिए थे। इस मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान जारी किया था।
-
HPBOSE 12th Exam Result 2017: अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट्स में जाकर इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट डाउलोड कर लें।