
अगर आप भी नौकरी से परेशान हो गए हैं या नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप कम पूंजी से या बिना पूंजी के अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अलग आइडिया की आवश्यकता है और आप थोड़ी सी नॉलेज के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे कम पैसे में बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और किस-किस का बिजनेस आपके लिए सही हो सकता है। -
कैसे करें शुरुआत- ऑडियंसब्लूम के सीईओ और फाउंडर जयसन डेमेर्स के अनुसार हर बिजनेस की अलग डिमांड होती है। सबसे पहले आपको अपने बिजनेस के शुरुआत में होने वाले दिक्कतों और जरुरतों के बारे में जानना आवश्यक है, जिसमें लाइसेंस, सप्लाई, उपकरण, ऑफिस स्पेस, लीगल फीस, कर्मचारी आदि शामिल है। इसके अलावा अगर आप किसी माल का उत्पादन करके बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कैपिटल की आवश्यकता होगी, जबकि आप सिर्फ आदान-प्रदान वाला बिजनेस कम पैसे में कर सकेंगे। साथ ही अगर आप बिना सेवा देने वाला बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको अपने गुड्स के बारे में पूरी जानकारी होनी आवश्यक है।
-
सेवा संबंधी कार्य- अपने बिजनेस के लिए आपको माल बेचना ही आवश्यक नहीं है, इसके लिए आप अपनी स्किल या जानकारी के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप ट्यूशन, योग-मार्शल आर्ट आदि की ट्रेनिंग, सलाहकार या कोई भी स्किल बेस्ड काम कर सकते हैं।
-
इवेंट- अगर आप इवेंट आदि में रूचि रखते हैं तो इवेंट करवा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इसमें आप छोटे-छोटे इवेंट करवाकर बड़े इवेंट्स का टेंडर ले सकते हैं और धीरे-धीरे अपना बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक पूंजी की भी आवश्यकता नहीं है।
-
एड एजेंसी या पीआर- आजकल इन सभी लोगों की काफी आवश्यकता है, जो किसी कंपनी या व्यक्ति का पीआर या विज्ञापन कर सके। इसके लिए कई उम्मीदवार कोर्स-डिप्लोमा भी करते हैं, लेकिन आप अपने कम्यूनिकेशन यह काम भी कर सकते हैं।
-
इंटरनेट मार्केटिंग- अब इंटरनेट ने व्यापार पर अपना कब्जा कर लिया है, इसमें आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना सामान बेच सकते हैं, इसके लिए आपको अलग से दुकान या ज्यादा स्टॉक रखने की आवश्यकता भी नहीं है।