-
इन दिनों बुखार के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। डेंगू और मलेरिया दोनों ही मच्छरों के काटने से होने वाली गंभीर बीमारियां हैं। पानी जमा होने और नमी के कारण मच्छरों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती है, जिसके कारण ये बीमारियां फैलती हैं। इन बीमारियों को फैलाने वाले मच्छरों की पहचान करना बेहद जरूरी है ताकि इनसे बचाव के उपाय किए जा सकें। चलिए जानते हैं कैसे दिखते हैं ये बीमारी फैलाने वाले मच्छर और उनसे बचाव के तरीके। (Photo Source: Pexels)
-
डेंगू फैलाने वाला मच्छर
डेंगू फैलाने वाले मच्छर का नाम मादा एडीज एजिप्टी है। यह मच्छर आम मच्छरों की तुलना में आकार में छोटा और गहरे रंग का होता है। इसकी टांगें ज्यादा खुली हुई नहीं होती हैं और न ही यह ज्यादा ऊपर तक उड़ पाता है। (Photo Source: Pexels) -
इस मच्छर की टांगों पर सफेद और काली रंग की धारियां होती हैं, जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। यह मच्छर दिन के समय, खासकर सुबह और शाम के समय ज्यादा सक्रिय होता है। (Photo Source: Pexels)
-
एडीज मच्छर अक्सर साफ और स्थिर पानी में अंडे देता है, जैसे कि गमलों में भरा पानी, पुराने टायर, कूलर या खुले कंटेनरों में जमा पानी। यह मच्छर डेंगू के एलावा जीका वायरस और येलो बुखार भी फैलाता है। (Photo Source: Pexels)
-
मलेरिया फैलाने वाले मच्छर
मलेरिया मादा ऐनॉफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। इस मच्छर का रंग काला या डार्क ब्राउन होता है। इस मच्छर की सबसे बड़ी पहचान इनकी टांगे लंबी होती हैं। (Photo Source: Pexels) -
यह मच्छर गंदे और स्थिर पानी में अंडे देता है, जैसे गड्ढों, दलदलों या नालियों में जमा पानी। एनोफिलीज मच्छर रात में ज्यादा सक्रिय होता है और अक्सर रात के समय ही काटता है। (Photo Source: Pexels)
-
मच्छरों से बचाव के उपाय
मच्छरों द्वारा फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए क्वॉयल, मच्छर रिपेलेंट, और स्प्रे का इस्तेमाल करें। घर में खिड़कियों पर जाली लगाएं और रात में मच्छरदानी का उपयोग करें। लंबे बाजू के कपड़े पहनें और आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि ठहरे हुए पानी में मच्छर अंडे देते हैं। (Photo Source: Pexels)