
How To Clean Junk Files in Android Phone: अपने एंड्रॉइड फोन की स्मूथ फंक्शनिंग के लिए आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी है। इन्हीं में से एक है जंक फाइल्स, कैशे, हिस्ट्री जैसी गैर-जरूरी चीजों को हटाने का। यह सभी मिलकर आपके फोन को स्लो बनाती हैं और उसकी फंक्शनिंग में रुकावट डालती है। तो आइए जानते हैं आप किन कारगर तरीकों से अपने फोन को जंग फाइल्स से दूर रख सकते हैं। (Photo Source: Dreamstime) How To Clean Junk Files in Android Phone: मैनुअल क्लीनिंग- दिनभर में आपके स्मार्टफोन में कई मैसेजिस आते होंगे। इनमें कई तो ऐसे फालतू मैसेज, वीडियो या फोटों होते हैं जिनकी आपको कोई जरूरत नहीं। ऐसे में भेहतर यही होगा कि आप इन्हें समय-समय पर खुद ही डिलीट करते रहें ताकि आपका फोन जंक फाइल्स से दूर रहे। (Photo Source: Dreamstime) How To Clean Junk Files in Android Phone: गैर-जरूरी ऐप्स- कई बार हमारे फोन में ऐसी ऐप्स भी होती हैं जिनका कोई इस्तेमाल नहीं होता। यह यूजलेस ऐप्स न सिर्फ ज्यादा डिस्क स्पेस खाती हैं बल्कि इनकी नोटिफिकेशन्स और अपडेट्स भी फोन में काफी जंक फाइल्स और कैशे बनाती हैं। (Photo Source: Dreamstime) How To Clean Junk Files in Android Phone: डिस्क स्टोरेज- अपने फोन की डिस्क स्टोरेज पर ध्यान देकर भी आप अपने फोन को जंक फाइल्स से दूर रख सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। कोशिश करें की फोन की इंटरनल स्टोरेज को आप ज्यादा से ज्यादा फ्री रखें। इस काम के लिए आप ऐप्स को एक्सटरनल स्टोरेज में भी शिफ्ट कर सकते हैं। वहीं ऑडियो/वीडियो फाइल्स, फोटो और अन्य फाइल्स भी एक्सटरनल स्टोरेज में रखें लेकिन ध्यान रहे कि आप एक्सटरनल स्टोरेज को ही फुल न कर दें। (Photo Source: Dreamstime) How To Clean Junk Files in Android Phone: फैक्ट्री रीसेट- ये आखिरी रास्ता होना चाहिए क्योंकि इससे आपका फोन पूरी तरह से साफ हो जाएगा। इसलिए इसे तभी आजमाएं जब आपका फोन हद से ज्यादा हैंग हो रहा हो और बैकअप तैयार करना न भूलें। (Photo Source: Dreamstime) How To Clean Junk Files in Android Phone: क्लीनिंग ऐप्स- गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी कई ऐप्स मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल आप जंक फाइल्स को अपने फोन से दूर रखने में कर सकते हैं। (Photo Source: Dreamstime)