अगले सप्ताह अमेरिका और साउथ कोरिया बड़े स्तर पर वार्षिक युद्ध अभ्यास करने जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच नॉर्थ कोरिया ने धमकी दी है कि अगर उसके क्षेत्र में उल्लंघन होता है तो वह कठोरता के साथ इसका जवाब देगा। ऐसे में हम आपको तस्वीरों में दिखाने जा रहे हैं नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन की सैन्य शक्ति… यह सारी जानकारी एपी रिपोर्ट्स और फोटोग्राफर्स ने जमीनी हकीकत देखते हुए दी है। इसके साथ ही कुछ जानकारी यूएस कांग्रेस को ऑफिस ऑफ द सेकेट्री ऑफ डिफेंस द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की से भी ली गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 24 मिलियन की आबादी में से पांच फीसदी नागरिक मिलिट्री ड्यूटी हैं, जबकि अन्य 25-30 फीसदी पैरोमिलिट्री और रिजर्व यूनिट्स में हैं। (Photo Source: AP) On The Ground:- नॉर्थ कोरिया की थलसेना के पास 950,000 सैनिक, 4,200 टैंक, 2200 बख्तरबंद वाहन, 8,600 तोपखाने, 5500 रॉकेट लॉन्चर्स हैं। इनके पास जो हथियार हैं, वे बहुत ही पुराने हैं। ये हथियार 1950 के समय के चीन और रूस की डिजाइन के बनाए हुए हैं। लेकिन नॉर्थ कोरिया हालही में कुछ नए टैंक, तोपखाने और हथियार सामने लेकर आया है। अक्टूबर में एक परेड़ में 240-एमएम मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर दिखाई दिया था। इसके साथ ही किम जोंग उन को स्टेट मीडिया ने लंबी दूरी से एंटी टैंक हथियार देखते हुए दिखाया गया था। (Photo Source: AP) At Sea:- नेवी के पास 60 हजार नाविक, 430 गश्ती लड़ाकू जहाज, 260 जमीन-पानी पर लैंड करने वाले क्राफ्ट, 20 सुरंगी जंगी जहाज, 70 पनडुब्बी और 40 सहयोगी जहाज हैं। नेवी नॉर्थ कोरिया की सेना की सबसे छोटी ब्रांच है। इसके साथ ही इसे ईस्ट और वेस्ट में दर्जनों बेस के साथ बांटा हुआ है। लेकिन इसे विश्व की मजबूती पनडुब्बी सेना में गिना जाता है। (Photo Source: AP) In The Air वायुसेना के पास 110,000 सैनिक, 800 से ज्यादा लड़ाकू विमान, 300 हेलिकॉप्टर्स और तीन सौ से ज्यादा ट्रांसपोर्ट प्लेन्स हैं। कुछ दशकों से नोर्थ कोरिया के पास नए फाइटर प्लेन नहीं हैं। इसके प्रमुख फाइटर्स प्लेन्स 1980 के दौर के मिग-29 हैं, जो कि सोवियत संघ से खरीदे गए थे। इसके साथ ही मिग-23 और जमीन पर हमाल करने वाले एसयू-25 लड़ाकू विमान हैं। ये लंबे दौर से इंधन की कमी से जूझ रहे हैं। इसका एयर डिफेंस सिस्टम पुराना हो चुका है और अभी भी इसमें 1940 के जमाने का एएन-2 कॉल्ट एयरक्राफ्ट, 10 बड़े यात्री विमान हैं। इनका इस्तेमाल विशेष बलों के सैनिकों को दुश्मनों की सीमा तक पहुंचाने में इस्तेमाल किया जाता है। यहां आश्चर्य की बात यह है कि इसके पास अमेरिका में बने हुए एमडी-500 हेलिकॉप्टर्स भी है। इन्हें 2013 में एक परेड के दौरान देखा गया था। (Photo Source: AP) Special Forces हालांकि, इनके जवानों की संख्या का रिपोर्ट में जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि विशेष बलों के पास करीब 180,000 सैनिक हैं। नोर्थ की स्पेशल फोर्स अच्छे से ट्रेंड और उच्च स्तर के हथियारों से लैस है। इसके कमांडों साउथ में एयर, समुद्र और जमीन(सुरंगों के जरिए) में घुस सकते हैं। (Photo Source: AP) परमाणु बम और मिसाइलः- कांग्रेस को सौंपी गई रिपोर्ट में परमाणु हथियारों की संख्या का जिक्र नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि नॉर्थ कोरिया के पास करीब एक दर्जन से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। 800 मील की रेंज वाली 50 प्रोक्षेपिक मिसाइल, 3,400 मील की रेंज वाली 6 केएन08 मिसाइल हैं। इसके साथ ही टियोपोडोंग-2 मिसाइल की संख्या का जिक्र नहीं है, इस मिसाइल की रेंज भी लगभग इतनी ही है। कई छोटी रेंज की प्रोक्षेपिक मिसाइले हैं। नोर्थ कोरिया ने खुद दावा किया था कि उसने 6 जनवरी को अपने पहले हाइड्रोजन बम की प्ररीक्षण किया था। नोर्थ कोरिया अपने परमाणु बमों की गुणवता और मात्रा बढ़ाने पर काम कर रहा है। (Photo Source: AP) केमिकल और बॉयोलोजिकल बमः- यूएस डिफेंस डिपार्टमेंट ने दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया इन दोनों पर बराबर रिसर्च कर रहा है और इनका डवलपमेंट भी कर रहा है। लेकिन रिपोर्ट में इस पर डिटेल में जानकारी नहीं दी गई है। (Photo Source: AP)
