कलर्स चैनल पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के शो की जगह लेने वाला शो 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' एक बार फिर से लोगों के बीच मनोरंजन का क्लालिटी टाइम बना हुआ है। लेकिन वहीं दूसरी ओर इस शो के बंद होने की खबरें आ रहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह का शो 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' जल्द ही बंद होने वाला है। जी हां, इस शो बंद को करने का फैसला ऑडियंस की गिरती रेटिंग्स को ध्यान में रखकर लिया गया है। अब मुकाबले के लिए मैदान में कपिल शर्मा भी उतर चुके हैं। लेकिन लगता है उनके रिप्लेस शो के पास अब टीआरपी को बढ़ाने का कोई जरिया नहीं रह गया है। इसलिए शो के बंद होने की खबरें आ रही हैं। दरअसल, बात ये है कि 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' फेमस शो 'बिग बॉस 10' से रिप्लेस होगा। हालांकि अभी तक चैनल की ओर से इसे लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दूसरी तरफ एक इंग्लिश वेबसाइट की खबर के मुताबिक, कृष्णा अभिषेक ने शो बंद होने से जुड़ी खबरों को नकार दिया है। उन्होंने साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि कपिल शर्मा और उनकी टीम ऐसी अफवाहें उड़ा रही है। कृष्णा ने शो बंद होने की खबरों को हलके में लिया और यह भी साफ कर दिया कि उनका शो बंद नहीं हो रहा, वह आगे भी जारी रहेगा।
