-
बेल्जियम में पैदा हुई इस 25 साल की मॉडल स्टेला मैक्सवेल ने ग्लैमर की दुनिया में तहलका मचा दिया है। मैक्सिम की हॉट हंड्रेड (100) लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त करने वाली यह महिला अपने बोल्ड लुक्स, हॉट कैट वॉक और सिजलिंग ब्रांड एंडोर्समेंट्स के चलते चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में उनके अमेरिकी सिंगर मिले रे सारयस को डेट करने की अफवाहें उड़ी थीं। मैक्सिम ने स्टेला को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के तौर पर चुना है। (Photo: Instagram)
-
एक आयरिश माता पिता की संतान होने के अलावा उनके पिता के एक डिप्लोमैट के तौर पर काम करने के चलते उन्होंने सारी दुनिया घूमी है। (Photo: Instagram)
-
स्टेला ने 2008 में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था। (photo-instagram)
-
स्टेला ने कहा, “मैं जानती हूं कि मैं स्कूल में सबसे हॉट लड़की नहीं थी। हम पर बाकी लड़कियों के बाद ही नजर पड़ती थी।” एक अन्य इंटर्व्यू में स्टेला से यह पूछे जाने पर कि उनका ड्रीम फूड क्या है तो उन्होंने थोड़ा सोचने के बाद कहा था कि शायद हैंबर्गर और फ्राइज। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह कोई सपना नहीं है क्योंकि ज्यादातर समय मैं जो खाना चाहती हूं वह खा लेती हूं। मुझे लगता है कि डाइट के लिए सबसे बड़ा सीक्रेट उसे बैलेंस रखना है। (Photo: Instagram)
-
इंस्टाग्राम पर अपने 1.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ स्टेला सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली शख्सियतों में से एक हैं। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि जब वह काम पर नहीं भी होती हैं तो उनके फैन्स कैमरा लेकर उनकी तस्वीरें लेने के लिए तैयार रहते हैं। (Photo: Instagram)
-
स्टेला खुद को फिट रखने के लिए जिम में जम कर पसीना बहाती हैं और कभी-कभी योगा क्लासेज भी लेती हैं। (Photo: Instagram)
-
द इंडिपेंडेंट के मुताबिक उन्होंने कहा कि उनकी सफलता का राज यह है कि वह एक देर से सीखने वाली महिला हैं। (Photo: Instagram)
-
स्टेला को सबसे पहला मौका अमेरिकी फैशन एजेंट एलियाना मैकडेनियल ने 2008 में दिया था, जिसके बाद डॉनल्ड ट्रंप की एजेंसी ने उन्हें साइन कर लिया। (Photo: Instagram)
-
स्टेला अधिकतर मशहूर मैग्जीन्स के लिए फोटो शूट कर चुकी हैं। एले(इटली, यूके) वॉग (स्पेन, इटली, जापान और यूके) से लेकर ग्लैमर, द लास्ट मैगजीन के अलावा स्टेला के लिए फोटोशूट करने वाली मैगजीन्स की फेहरिस्त बहुत लंबी है। (Photo: Instagram)
-
मैक्जिम मैगजीन के लिए इंटर्व्यू देते वक्त स्टेला ने कहा कि 25 साल की उम्र में यह सिर्फ एक शुरुआत भर लगती है। अभी बहुत कुछ करने को बाकी है। (Photo: Instagram)
-
हाल ही में उन्होंने मैक्सिम के लिए सिर्फ इनर वियर और सोने की ब्रेस्टप्लेट पहन कर पोज किया था। वह मैगजीन के कवर पेज पर थीं। (Photo: Instagram)