-
HOS Exam Admit Card: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हरियाणा ओपन स्कूल की माध्यमिक और उच्च-माध्यमिक परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है और अब वो परीक्षा के लिए जरुरी दस्तावेज एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। वहीं हरियाणा ओपन स्कूल ने विद्यार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
-
HOS Exam Admit Card: परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थी से जुड़ी कई जानकारी लिखी होती है। बता दें कि परीक्षा के समय एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अपने साथ ले जाना जरुरी है, अन्यथा उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में बैठने नहीं दिया जाएगा।
-
HOS Exam Admit Card: बता दें कि बोर्ड अगले महीने यानि अक्टूबर की 3 तारीख से 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन करने वाला है जबकि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 4 अक्टूबर 2016 से शुरू होगी। इन परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा।
-
HOS Exam Admit Card: 12वीं कक्षा की परीक्षा की शुरुआत अंग्रेजी के पेपर से होगी और यह परीक्षा मनोविज्ञान/दर्शन/इंटरप्रीयोरशिप विषय की परीक्षा के साथ खत्म हो जाएगी। वहीं कक्षा दसवीं की परीक्षाएं हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी, जबकि 15 अक्टूबर को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, होम साइंस आदि विषय की परीक्षा के साथ पूरी हो जाएगी।
-
HOS Exam Admit Card: कैसे करे डाउनलोड- परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लेटेस्ट लिंक में एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक कर दें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट कर दें, इससे आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। जिसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें और परीक्षा में ले जाना ना भूलें।
-
HOS Exam Admit Card: बता दें कि पिछले साल दसवीं कक्षा की परीक्षा में 32 हजार 439 विद्यार्थियों ने भाग लिया ता जिसमें से 13 हजार 166 विद्यार्थी ही पास हो पाए थे। उस दौरान 20998 छात्रों में से 8724 छात्र ही पास हुए थे, जबकि 11441 छात्राओं में से 4442 छात्राएं पास होने में कामयाब रही थी।