-
बाजार में तेजी से बढ़ती कॉम्पैक्ट एसयूवी की प्रतिस्पर्धा में खुद को बनाए रखने के लिए होंडा कार्स इंडिया ने सात लोगों के बैठने की क्षमता वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बीआर-वी पेश की जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.75 से 12.9 लाख रुपये के बीच है।
-
इसका मुकाबला बाजार में हुंदै की क्रेटा (8.46 लाख रुपये) और रेनो की डस्टर (14.5 लाख रुपये) से है।
होंडा ने लन्च की पेट्रोल और डीजल से दौड़ने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बीआर-वी को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। बीआर-वी के पेट्रोल संस्करण की कीमत 8.7 से 11.84 लाख रुपये के बीच है जबकि डीजल संस्करण की कीमत 9.9 से 12.9 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने इसका एक स्वचालित संस्करण भी पेश किया है जिसकी दिल्ली में कीमत 11.99 लाख रुपये है।
