-
जापान की वाहन कंपनी होंडा ने अपने प्रमुख मॉडल होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को भारतीय बाजार में उतारा है। इस मॉडल का दिल्ली शोरूम में दाम 37 लाख रुपए है। (Honda Website)
-
भारत मात्र छठा देश है जहां होंडा ने अकॉर्ड हाइब्रिड मॉडल को उतारा है। (Honda Website)
-
अकॉर्ड हाइब्रिड को पेश किया जाना हमारी इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी पर्यावरणनुकूल तथा स्थिर मोबिलिटी में हमेशा अपनी भूमिका निभाने को तत्पर है। उन्होंने सरकार से इस तरह की पहल में समर्थन मांगा। (Honda Website) 
अकॉर्ड हाइब्रिड में दो लीटर का पेट्रोल इंजन तथा दो इलेक्ट्रिक मोटरें हैं। कंपनी का दावा है कि यह वाहन एक लीटर में 23.1 किलोमीटर दौड़ सकता है। होंडा का नया मॉडल टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड को चुनौती देगा। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 30.9 लाख रुपए है। (Honda Website)