-
मेट गाला 2019 में हॉलीवड सिंगर केटी पेरी ने तमाम तरह के अंदाज में खुद को पेश किया। केटी का बर्गर लुक तो इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है लेकिन इसी बीच उनकी लैम्प लुक वाली तस्वीरें भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। मेट गाला में अपने यूनीक अंदाज को लेकर केटी पेरी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। बर्गर ड्रेस को लेकर जहां उनके फैशन को वियर्ड बताया जा रहा है तो वहीं लैम्प ड्रेस के जरिए वह जमकर तारीफें बटोर रही हैं। इस लुक के जरिए केटी ने रेड कार्पेट की जमीं पर मानो चार चांद लगा दिए हों। वह लैम्प स्टैंड बनकर काफी खूबसूरत दिख रही थीं। केटी के ये आउटफिट बाकई हर किसी को उन्हें निहारने पर मजबूर कर देने वाले हैं। लैंप स्टैंडनुमा ड्रेस के जरिए केटी कार्यक्रम के दौरान रेड कार्पेट पर रोशनी बिखेरती नजर आईं। देखिए केटी की यूनीक अंदाज की तस्वीरें। (All Pics- Twitter)
-
इस लुक में केटी बेहद खूबसूरत दिखीं।
-
इस तरह की भारी वजनी ड्रेस में केटी का कॉन्फिडेंट देखने लायक था। उन्होंने रेड कार्पेट पर अच्छा परफोर्मेंस दिया। वह एक्टीविटीज भी करते नजर आईं।
इस अंदाज में केटी को देख ऐसे लग रहा है जैसे जमीं पर रोशनी बिखेरने आसमां से कोई अप्सरा आई हो। -
केटी के सिर का क्राउन भी लैम्प की तरह था।
