टीवी के धारावाहिक शो से लेकर बिग बॉस के जरिए फेम हुई टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय के बाद सुर्खियों में आई हैं। बिग बॉस के बाद से वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ काफी लंबी छुट्टियां सेलिब्रेट कर रही थीं। लिहाजा हाल ही वह अपनी एक अचीवमेंट की वजह से लाइमलाइट में आई हैं। हिना खान को हाल ही दिल्ली की पूर्व मिख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सम्मानित किया है। इस सम्मान को पाकर हिना खान इन दिनों बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार इंस्टाग्राम पर किया है। (All Photos-instagram) -
आपको बता दें हिना खान को राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस 2018 के अवॉर्ड से नवाजा गया है। हिना खान को यह अवॉर्ड टीवी इंडस्ट्री में Most Stylish Diva को लेकर दिया है।
गौरतलब है कि हिना खान अपने स्टायलिश अंदाज को लेकर कई बार लाइमलाइट में रहती हैं। उनकी डिजाइनर एक्सेसरिज हमेशा ही दर्शकों को काफी पसंद आती है। अवॉर्ड के दौरान भी हिना खान स्टायलिश अंदाज में पहुंची। उन्होंने ब्लू रंग की डिजाइनर साड़ी में लाइट मेटल ज्वैलरी को कैरी किया। उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। हिना खान को यह अवॉर्ड नई दिल्ली के ले मेरिडियन होटल में 20 मई को दिया गया। यह अवॉर्ड राजीव गांधी की स्मृति में उन्हें दिया जाता है तो किसी क्षेत्र में बेहतर हों। हिना खान ने अवॉर्ड लेते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा…स्टाइल सिर्फ अच्छे दिखने का प्रयास नहीं है, यह आपके व्यक्तित्व को पेश करने का एक तरीका है। -
हिना खान को इसी अॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
