-
Himachal Pradesh Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। शनिवार 12 नवंबर को वहां वोटिंग होगी। इस तस्वीर में पोलिंग एजेंट्स मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देते दिख रहे हैं।(PTI)
-
मतदान अधिकारियों को उनके निर्धारित बूथ तक ले जाने के लिए सरकारी बसों को ड्यूटी पर लगाया गया है। (PTI Photo)
-
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शिमला के माल रोड पर कांग्रेस के नेताओं और समर्थकों का हुजूम नजर आया। (PTI Photo)
-
ये नजारा राज्य के पालमपुर का है। यहां पोलिंग एजेंट्स को उनके किट सौंपे जा रहे हैं। (PTI Photo)
-
गुरुवार को सुजानपुर में एक रोड शो के दौरान संर्थकों का अभिनंदन करते अनुराग ठाकुर। (PTI Photo)
-
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सेल्फी लेतीं कांग्रेस की नेत्रियां। (PTI)
-
कारसोग में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राज्य के सीएम जयराम ठाकुर रैली का संबोधन करते हुए। (PTI Photo)
-
राज्य के लाहौल औऱ स्पिती में बूथों पर ड्यूटी को जाते पोलिंग एजेंट्स। (PTI Photo)
