-
बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म के जरिए कामयाबी पाई लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया। आज आपको ऐसे की एक स्टार जुगल हंसराज के बारे में बता रहे हैं। जुगल हंसराज 1983 में आई फिल्म मासूम से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से डेब्यू किया था। इस फिल्म को करने वाले जुगल रातों रात स्टार बन गए थे। बाद में वह कई फिल्मों में दिखे लेकिन बतौर हीरो उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'पापा कहते हैं' की हैं। हालांकि अब वह फिल्मों में सक्रीय नहीं है। आगे की स्लाइड में जानिए फिल्मों को छोड़कर आखिर अब क्या करने लगे जुगल हंसराज।
जुगल ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान 2000 में आई 'मोहब्बतें' से मिली। फिल्म में वह एक स्टूडेंट के रूप में नजर आए थे। इस मल्टीस्टारर के बाद वो कोई हिट फिल्म नहीं दे सके। -
वह 2002 में हम प्यार तुम्ही से कर बैठे में भी दिखाई दिए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली। इसके बाद उन्होंने लंबा गैप किया और 2010 में वह फिल्म प्यार इंपोसिबल में दिखे। ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हो गई।
इसके बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया। 2014 में उन्होंने NRI गर्लफ्रेंड जैस्मीन के साथ ऑकलैंड में शादी कर ली। जुगल ने प्राइवेट तरीके से शादी की थी, जिसमें सिर्फ उनके करीबी ही शामिल हुए थे। -
उनकी पत्नी जैस्मीन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं।
-
फिलहाल जुगल हंसराज, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस में काम करते हैं। जुगल यहां क्रिएटिव टीम के लिए काम करते हैं। यह बात किसी को नहीं पता कि जुगल और करण काफी दोस्त हैं। जुगल अभिनेता होने के साथ-साथ एक राइटर भी हैं। उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के टाइटल सॉन्ग की कुछ लाइन्स जुगल ने ही लिखी थीं। ये लाइन्स जुगल ने तब लिखी थीं जब वह काजोल के साथ नाइट आउट पर गए थे।
-
जुगल इसी साल की विद्या बालन की फिल्म कहानी 2 में एक विलेन की भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म में उनका बहुत छोटा रोल था।
-
वह माधुरी दीक्षित के साथ आजा नचले में भी दिखाई दिए।