-
बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिटनेस को लेकर अस्कर चर्चाओं में रहती हैं। क्या आप जानते हैं कि इनके अट्रैक्टिव फिगर को बनाने वाले कौन हैं। क्योंकि यह तो आप भी जानते हैं कि बॉलीवुड में आने से पहले दीपिका, आलिया, करीना और कैटरीना जैसी मोटी हुआ करती थीं। लेकिन अब दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी फिल्म अभिनेत्रियों की बिल्कुल फिट हैं। आज हम आपको इन फिटनेस फ्रीक सेलेब्स के गुरुओं से मिलवाने जा रहे हैं।
-
बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों जैसे दीपिका, कृति सेनन, कैटरीना, बिपासा बासु, आलिया, सोनाक्षी सिन्हा, मलायका अरोड़ा खान और जरीन खान को फिटनेस में यास्मीन कराचीवाला ही मदद करती हैं। वह अपने फिटनेस की ट्रेनिंग देने के दौरान किसी को भी डाइट लेने से नहीं रोकतीं। दरअसल, कराचीवाला को 'डाइट' शब्द बिल्कुल पसंद नहीं है। वह मानती हैं कि हम सभी स्मार्ट हैं और खाने के विकल्पों को स्मार्ट बनाना हमारी जीवनशैलियों में आए बदलाव को दर्शाता है। कराचीवाला ने कहा, "मैं अपने ग्राहकों को केवल इस बात की शिक्षा देती हूं कि कौन सा खाना अच्छा है और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि तली हुई चीजें, मिठाई और शराब स्वास्थ्य के लिए बुरी हैं, इसलिए हमें उन्हें खाने से परहेज करना चाहिए। कराचीवाला किसी भी प्रकार की 'डाइट' की सलाह नहीं देती। यास्मनी पर कंडीडेट से 45 हजार रुपए प्रति माह लेती हैं।

करीना कपूर और कंगना की फिटनेस गुरु नम्रता पुरोहित हैं। इनकी फीस 65000 रुपए प्रति माह है। सारा खान भी इन्हीं के यहां ट्रेनिंग करती हैं। 12 क्लासेज के गर्ल्स की फीस नम्रता 32000 रुपए लेती हैं। -
मलाइका अरोरा की फिटनेस खबरें तो आए दिन ही किस्से आते रहते हैं। 43 साल में भी मलाइका अरोड़ा बेहद ग्लैमरस दिखती हैं। फिलहाल मलाइका की फिटनेस ट्रेनर नम्रता हैं। यही नहीं नम्रता सारा खान की भी ट्रेनर हैं।
-
इससे पहले मलाइका अंशुका से ट्रेनिंग लेती थीं। जिन्हें वो हर महीने लगभग 73000रु फीस पे करती हैं।