
बॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा आजकल उनके बच्चे ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं। हर किसी नजरें स्टार्स किड्स की हर एक्टिविटीज पर होती हैं। ऐसे में शाहरुख खान की बेटी सुहाना औऱ अबराम, चंकी पांडे की भतीजी अलाना, ऋतिक रोशन के दोनों बेटे, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और बिग बी की नातिन नव्या नवेली जैसे कई स्टार किड हैं जो आए दिन ही सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन आज हम आपको एक और सुपरस्टार के बच्चों के बारे में बता रहे हैं। बता दें कि इन बच्चों की मां अपने दौर की सुपरस्टार रही हैं। जानिए आखिर किस सुपरस्टार एक्ट्रेस की बेटियां हैं। फिलहाल वे एक कंपनी की मालिक हैं। 
इस प्यारी सी बेटी का नाम है लान्या है। जो हूबहू अपनी मां पर गई हैं। 
आपको बता दें कि लान्या बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट अभिनेत्री रंभा की बेटी हैं। 
लान्या भी अपनी मां की तरह खूबसूरत हैं। -
लान्या काफी फ्रेंडली हैं।
-
रंभा की दो बेटियां हैं। बड़ी का नाम लान्या और छोटी का नाम साशा है। लेकिन ये दोनों ही बेटियां सुर्खियों में नहीं रहती हैं।

दरअसल, वजह ये है कि रंभा फिल्मों में सक्रीय नहीं है इसलिए किसी का ध्यान इन पर नहीं जाता। रंभा ने सलमान खान की 'जुड़वां', 'घरवाली बाहरवाली' में काम किया है। इसके अलावा क्रोध, प्यार दीवाना होता है में भी नजर आईं। उन्होंने 100 से ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम किया है। -
रंभा अपने पति के बिजनेस में हाथ बटाती हैं और अपनी बेटियों की परवरिश में बिजी हैं।
-