-
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो बाहरी राज्यों से आकर टॉलीवुड में अपने ग्लैमर का तड़का लगाती हैं। श्रिया का जन्म उत्तराखंड के हरिद्वार में 11 सितंबर 1987 को हुआ था। उनका फिल्मी बैकग्राउंड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। श्रिया के पिता पुष्पेंद्र सरन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में कार्यरत हैं जबकि मां नीरजा सरन दिल्ली पब्लिक स्कूल में केमेस्ट्री की टीचर हैं। वाबजूद इसके आखिर वह कैसे ग्लैमर की दुनिया में आईं। आगे की स्लाइड में जानिए साधारण परिवार में जन्मी श्रेया आखिर कैसे बनी एक सफल अभिनेत्री।
-
श्रिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर और हरिद्वार से पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से लिट्रेचर ग्रेजुएशन किया।
-
सरन की मां टीचर होने के साथ-साथ एक बेहद अच्छी कथक डांसर भी थीं। लिहाजा यही वजह है कि श्रिया भी कथक डांस और राजस्थानी फोक डांस की कला में माहिर हैं।
-
श्रिया को कथक डांस करने तो अपनी मां से विरासत में मिला है। इसके अलावा भी वह मॉडर्न डांस में भी माहिर हैं। कॉलेज के दिनों में श्रिया को वीडियो एल्बम थिरकती क्यों हवा में काम करने का मौका मिला। पूरे वीडियो की शूटिंग बनारस में हुई। उनके इस वीडियो को जब रामोजी राव फिल्म्स ने देखा तो तुरंत अगली फिल्म इष्टंम में बतौर लीड एक्ट्रेस के लिए अप्रोच किया। फिल्म काफी लेट रिलीज हुई। इष्टंम की शूटिंग होते ही उनकी खूबसूरती को देखकर 4 और फिल्मों के लिए अप्रोच किया गया।
श्रिया ने तेलगु फिल्मों में टैगोर फिल्म से डेब्यू किया था। टैगोर फिल्म के ब्लॉकबस्टर हिट हो जाने से उनका नाम साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गया। श्रिया मलयालम, कन्नड़, तमिल ,तेलगु सहित हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। यह वही श्रिया हैं जिन्होंने दृश्यम फिल्म में अजय देवगन की पत्नी बनकर एक सीधी-साधी साधारण पत्नी की भूमिका निभाई थी। श्रिया सरन साउथ की सुपर हिट एक्ट्रेस में से हैं जो एक फिल्म के लिए कम से कम डेड करोड़ रूपए लेती हैं। श्रिया काफी खूबसूरत और हॉट लुकिंग हैं इन्होने मिस इंडिया का खिताब भी जीता है। -
2003 श्रिया ने फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख और जिनेलिया डिसूजा नजर आये थे।
-
श्रिया सरन साउथ की सुपर हिट एक्ट्रेस में से हैं जो एक फिल्म के लिए कम से कम डेड करोड़ रूपए लेती हैं। श्रिया काफी खूबसूरत और हॉट लुकिंग हैं।
-
सरन हालंकि साउथ इंडिया की टॉप एक्ट्रेस थीं लेकिन फिल्म शिवाजी द बॉस में रजनी कांत के अपोजिट आने के बाद श्रेया एक नेशन फिगर बन गयीं।
-
श्रिया ने 2007 में इमरान हाशमी के साथ आवारापन फिल्म में भी काम किया है।
-
अपने पेरेंट्स के साथ श्रिया।
