-

प्रियंका चोपड़ा और उनकी कजिन सिस्टर परिनीति चोपड़ा के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं, लेकिन चोपड़ा फैमिली की एक और शख्स है जो तमिल सिनेमा में अपना जलवा बिखेर रही हैं। चोपड़ा परिवार के इस शख्स को तमिल सिनेमा में नीला के नाम से जाना जाता है, जिसकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। जहां एक ओर प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में अपना लोहा मनवा रही हैं तो वहीं परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड में जबकि मीरा चोपड़ा तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपना जलवा बरकरार रखे हुए हैं। लेकिन वे हिंदी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। आज हम आपको चोपड़ा परिवार के एक और शख्स के बारे में बता रहे हैं।
चोपड़ा परिवार से ताल्लुख रखने वाली मीरा चोपड़ा प्रियंका की कजिन सिस्टर हैं। जो इन दिनों तमिल सिनेमा में फिल्में करती हैं। मीरा चोपड़ा तमिला सिनेमा की हॉट एक्ट्रेसेज में से एक हैं। बात अगर खूबसूरती की करें तो मीरा अपनी बहन परिणीति और प्रियंका दोनों से ज्यादा खूबसूरत हैं। मीरा का स्टाइल स्टेटमेंट भी काफी अच्छा है। वे सिंपल लुक में भी बेहद अट्रैक्टिव लगती हैं। फिल्मों में आने से पहले मीरा न्यूयॉर्क में अपना बिजनेस करती थीं। उन्होंने अमेरिका से मास कमुनिकेशन में मास्टर डिग्री ली है। मीरा ने 2005 में तमिल फिल्म Anbe Aaruyire में एसजे सूर्या के साथ करिअर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को साउथ में काफी सराहा गया था। इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म Bangaram में काम किया। मीरा ने कई तमिल फिल्मों के अलावा तेलुगू और कन्नड़ फिल्म Arjun में भी काम किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीरा बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 London से बॉलीवुड में डेब्यूट किया था। -
इसके अलावा उन्होंने सतीश कौशिक की फिल्म Gang of Ghosts में भी काम किया है।
-