-
बॉलीवुड में कादर खान, नसरुद्दीन शाह, पारेश रावल, गोविंदा, शक्ति कपूर, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और जॉनी लीवर जैसे अभिनेताओं ने निगेटिव भूमिका से लेकर पॉजेटिव रोल में कई फिल्में की हैं। गोविंदा को छोड़ बाकी ये अभिनेता भले ही लीड भूमिका में नजर कम आए हों लेकिन इनकी भूमिकाएं हर फिल्म में खूब पसंद की जाती हैं। अब बात अगर इन सुपरस्टार्स के बेटों की करें तों वह अपने पिता के आगे जीरो साबित हुए। आज हम आपको इन स्टार्स के उन बेटों से मिलवाने जा रहे हैं जो फिल्मों में तो आए लेकिन टिक नहीं पाए। (All Photos- Instagram/express)
सबसे पहले बात करते हैं 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा के बारे में। अपने दौर में गोविंदा ने ताबड़तोड़ फिल्में की हैं। कॉमेडी हो या सीरियस भूमिका गोविंदा हर तरह से अपना बेस्ट देने में कामयाब रहे। फैंस अभिनय के अलावा उनके डांस के भी दीवाने हैं लेकिन वहीं बात अगर उनके बेटे की करें तो उसे शायद ही जानते हों। गोविंदा के बेटे हैं यशवर्धन अहूजा। उनके बारे में कई बार आ चुकी हैं कि यशवर्धन फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अब उन्हें एक फिल्म नहीं मिली। हालांकि वह फिल्म में आने की तैयारी में हैं। कादर खान अब फिल्मों में सक्रीय नहीं हैं लेकिन एक दौर उन्होंने तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। कादर खान के दो बेटे हैं सरफराज और शहनवाज खान। सरफराज ने जैसे-तैसे पिता की विरासत संभाली और फिल्मों में आने का सोचा। क्योंकि कादर चाहते थे कि उनका एक बेटा एक्टर बने। सरफराज वांटेड और तेरे नाम फिल्म में आए लेकिन उन्हें खास पसंद नहीं किया गया। फिलहाल सरफराज अपनी कलाकार इंटरनेशनल थियेटर कंपनी के नाम से चलाते हैं। इसके बैनर तले वो कई प्ले कर चुके हैं। ‘ताश के पत्ते’, ‘लोकल ट्रेन’, ‘बड़ी देर की मेहरबान आते आते’ जैसे कई नाटकों के जरिए सरफराज खान ने थियेटर की दुनिया में नाम कर रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग के तो अच्छे-अच्छे कायल हैं। बॉलीवुड में लोग उनका सम्मान करते हैं। नसीरुद्दीन अब भी लीड फिल्में करते हैं। वहीं उनकी पत्नी रत्ना पाठक भी मंझी हुई एक्ट्रेस हैं। उनके बेटे विवान शाह ने भी फिल्मों में हाथ आजमाया है। विवान फराह खान की हैप्पी न्यू इयर में नजर आए लेकिन अफसोस उन्हें इसमें खास पसंद नहीं किया गया। इसके बाद वह 2015 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में टोनी के किरदार में दिखे। यह फिल्म सुपर फ्लॉप रही। उनके दूसरे बेटे इमाद भी फिल्मी दुनिया में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने धोबी घाट के साथ दिल दोस्ती इटीसी जैसी फिल्मों में काम किया। -
शक्ति कपूर बॉलीवुड के जाने-माने विलेन हैं। उन्होंने अपने निगेटिव रोल से ही बॉलीवुड में नाम कमाया है। अब उनकी विरासत को बेटी श्रद्धा कपूर बखूबी संभाल रही हैं। शक्ति कपूर भले ही लीड भूमिका में नजर नहीं आए लेकिन उनकी बेटी हर फिल्म में लीड होती हैं। वहीं बात अगर बेटे सिद्धांत कपूर की करें तो उन्हें कोई पहचानता तक नहीं। सिद्धांत अपनी बहन श्रद्धा के साथ हसीना पारेकर में नजर आए लेकिन फिल्म खास नहीं चली। उन्होंने जुड़वा, भागम भाग, ढोल, शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्मों में काम किया है।
-
परेश रावल एक ऐसे अभिनेता हैं जो कॉमेडी की भूमिका तो बेहतर करते ही हैं। इसके अलावा वह फिल्मों में पिता और विलेन की भूमिका में भी खूब पसंद किए जाते हैं। वहीं उनके बेटे आदित्य रावल और अनिरुद्ध रावल को शायद ही आप जानते हों।
-
जॉनी लीवर अब फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने दौर में उनकी कॉमेडी काफी पसंद की जारी थी। उनके बेटे जेसे लीवर ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। क्योंकि वह बचपन से ही बीमार रहते थे। बीते साल खबर आई थी कि जेसे कैंसर से पीड़ित हैं। फिलहाल वह अपनी फिटनेस पर ध्यान देते रहते हैं। वह अपने 7 पैक्स को लेकर चर्चा में रहते हैं।
-
अनुपम खेर के बारे में को आप जानते ही हैं। टीवी शो से लेकर वेब सीरीज और फिल्मी दुनिया में उन्होंने और उनकी पत्नी किरण खेर ने परचम लहराया है। वहीं बात अगर उनके बेटे सिकंदर खेर की करें तो उनसे सभी अंजान हैं। वह तेरे बिना लादेन और औरंगजेब जैसी फिल्मों में आए लेकिन कुछ खास नहीं दिखा पाए।
-
बोमन ईरानी तो फेमस हैं लेकिन उनके बेटे कियोज ईरानी को कोई नहीं जानता। वह स्टूडेंट ऑफ द इयर और यंगिस्तान में दिखे और इसके बाद गायब हो गए।
-
लंक्ष्मीकांत ने हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं, लेकिन उनके बेट अब तक अपनी पहचान के लिए मुहंताज हैं।
